बेमेतरा

दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र से वोटिंग करने का विकल्प
02-Nov-2023 3:05 PM
दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र से वोटिंग करने का विकल्प

236 दृष्टिबाधित मतदाता करेंगे मतदान 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 नवंबर।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2023 में  निर्वाचन  प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सभी वर्गों खासकर दिव्यांग मतदाताओं का मत प्रतिशत बढ़ाने के प्रयासों के तहत यह पहल की गई है। इसके लिए दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में आने वाली सभी बाधाओं को यथासंभव दूर करने के लिएए यातायात की सुविधाए मतदान केंद्र पर रेंप, व्हील चेयर और मतदान प्रक्रिया में मदद के लिए सहायक उपलब्ध कराने के अलावा दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल युक्त ईपीआईसी देने की पहल की गई है। 

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 में दृष्टिबाधित मतदाता अपने परिजन के साथ जाकर मतदान कर सकेंगे। वहीं जो दृष्टिबाधित मतदाता ब्रेल लिपि के जानकार हैं वो स्वयं वोट डाल सकेंगे। ईवीएम के बगल में इस लिपि के माध्यम से प्रत्याशियों के नाम उन्हें मिल जाएंगे। वहीं दिव्यांगों को बूथों तक ले जाने के लिए मतदाता मित्र तैयार रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा में 236 दृष्टिबाधित मतदाता  मतदान वाले दिन 17 नवम्बर को अन्य मतदाताओं के साथ अपने मत का प्रयोग करेंगे। 

प्रशासन के अनुसार 80 साल या उससे अधिक आयु के और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले 19  मतदाताओं ने घर पर ही वोटिंग करने के लिए आवेदन दिया है। जिले की तीनों विधानसभा में 4113 दिव्यांग मतदाताओं में से सिर्फ दो ने घर से मतदान की सहमति दी। वही 80 से अधिक उम्र के बुर्जग मतदाताओं में 17 मतदाओं ने घर से मतदान करेंगे। 80 उम्र से अधिक मतदाताओं की संख्या 4715 है। कोई भी वर्ग मतदान में अपनी भागीदारी से ना छूटेए इसके लिए घर-घर जाकर मतदान (होम वोटिंग) का विकल्प दिया गया है। इसके अंतर्गत 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए डाक मतपत्र की वैकल्पिक सुविधा प्रदान की गई है। अब इन वर्गों के ऐसे व्यक्ति जो मतदान दिवस को मतदान केन्द्र में पहुंचकर वोट डालने में अपने को असमर्थ पाते हैंए वे फॉर्म 12 घ भरकर डाक मतपत्र के विकल्प का चयन किया  कर सकते है। यह प्रक्रिया 14 नवम्बर तक पूरी कर ली जाएगी।

आजीवन मतदान किए जाने की प्रतिज्ञा 

जिले में हर जगह स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला नोडल स्वीप  श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त आयुर्वेद चिकित्सा संस्थानों तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधिकारी कर्मचारी तथा विद्यार्थियों के द्वारा एक व्यक्ति एक वृक्ष एक वोट का नारा लेकर आजीवन मतदान किए जाने हेतु  प्रतिज्ञा ली और वृक्षारोपण किया और मतदाता शपथ भी ली।   

पहले भी साजा  विकासखंड  की ग्राम पंचायत कोंगियाकला से ऐसे महिला-पुरुष श्रमिक जो  रोजी-रोटी, कामकाज के लिए  दूसरे राज्य के शहर या अन्य जि़ले में कामकाज हेतु गए है। उन्हें आज हाईस्कूल  कोंगियाकला के छात्र-छात्राओं ने पोस्ट कार्ड भेजकर आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने की अपील की थी। हाल ही में जिला पंचायत और जनपद पंचायत के कर्मियों द्वारा बाइक रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया था। पूरे जिले में विभिन्न  कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। 

इसमें सभी समाज के लोग भी अपने-अपने  स्तर से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी इस जागरूकता कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर  सहयोग कर रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news