दन्तेवाड़ा

चुनाव के अंतिम चरण में रहें सतर्क - प्रेक्षक
02-Nov-2023 10:07 PM
चुनाव के अंतिम चरण में रहें सतर्क - प्रेक्षक

दन्तेवाड़ा, 2 नवम्बर । विधानसभा चुनाव अंतर्गत जिला कार्यालय के सभा कक्ष में गुरुवार को सामान्य प्रेक्षक डॉ.अनुराग पटेल (आईएएस) पुलिस प्रेक्षक डॉ. राघवेन्द्र कुमार (आईपीएस), व्यय प्रेक्षक रविराज खोगारे (आई आर एस ) द्वारा सेक्टर एवं नोडल अधिकारियों की बैठक ली गई।

सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन गतिविधियों का अंतिम चरण सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है। अत: निर्वाचन दायित्वों से जुड़े सभी सेक्टर एवं नोडल अधिकारी उच्च सतर्कता बरतें। जिससे जिले में निडर निष्पक्ष और पारदर्शिता से निर्वाचन सम्पन्न कराया जा सके। इसके लिए आपसी समन्वय और बेहतर रणनीति बनाएं। उन्होंने आगे कहा कि मतदाता पर्ची का वितरण शत प्रतिशत सुनिश्चित होना चाहिए। साथ ही सी विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणात्मक एवं समयबद्ध निराकरण करें। 

बैठक में कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि जिले में मतदाता पर्ची वितरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। साथ ही निर्वाचन शिकायतों के त्वरित निराकरण में भी तेजी लाई जा रही है। इस तरह एसएसटी एवं एसएफटी टीमों द्वारा भी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरत: पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही मतदाता प्रतिशत बढ़ाने पर भी विशेष प्रयास किये गये है और गत निर्वाचन के तुलना में मतदान प्रतिशत बढऩे के पूरे आसार है। 

 बैठक में अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर और रिटर्निंग ऑफिसर  शिवनाथ बघेल प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news