बेमेतरा

प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया स्थानीय कलाकारों ने संभाली प्रचार की कमान
03-Nov-2023 2:57 PM
प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया स्थानीय कलाकारों ने संभाली प्रचार की कमान

6 लोगों के बाद अब 4 ने भी लिया नामांकन वापस , तीन विस में 46 मैदान में डटे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 नवंबर।
विधानसभा चुनाव के लिए जिले में स्थित तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को गुरूवार को नाम वापसी के बाद चिन्ह का आबंटन किया गया। गुरूवार को 4 अभ्यर्थियों ने नाम वास लिया, जिसके बाद जिले के साजा विधानसभा में 14, बेमेतरा विधानसभा में 18 व नवागढ़ विधानसभा में 14 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में हैं। जानकारी हो कि 56 अभ्यर्थियों में से 6 का नामांकन स्क्रूटनी में निरस्त हो गया।

वहीं गुरुवार को 4 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है, जिसमें साजा विधानसभा के ओमप्रकाश चतुर्वेदी व नवागढ़ विधानसभा के अंजोर दास धृतलहरे, बुधारूराम गंधर्व व नैनदास चतुर्वेदी शामिल हैं। बेेमेतरा विधानसभा में 18 में से किसी ने नामांकान वापस नहीं लिया है, जिसके बाद चुनाव मैदान में उतरने वाले अभ्यर्थियों की स्थिति साफ हो गई है।

सिंबाल लेकर पहुंचेंगे अभ्यर्थी, निर्दलीय भी प्रचार के लिए पोस्टर में चिन्ह लेकर घूमेंगे 
तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफि सरों द्वारा नामों की घोषणा के साथ ही सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किए गए हैं। रिटर्निग ऑफिसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 68 साजा से अभ्यर्थी ईश्वर साहू को कमल, डोमन देशलहरा को हल जोतता किसान, रविन्द्र चौबे को पंजा, वीर वर्मा को झाडू प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया। अभ्यर्थी कुमार गायकवाड़ को बैटरी टॉर्च, चन्द्र कुमार गेन्ड्रे को पंचिंग मशीन, राजेन्द्र पटेल को छड़ी और लक्ष्मी नारायण साहू को बासुरी प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया। अन्य अभ्यर्थी अशोक जैन को माचिस की डिब्बी, निकलेश कुमार साहू को लैपटॉप, मंशाराम को हांडी, सतीश सिंह राजपूत को पानी का जहाज, सुनील कुमार को एअर कंडीशन और संजीव अग्रवाल को ट्रक प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया।

हिट गीतों के साथ कलाकार मांग रहे वोट  
अब कम समय होने के कारण भी दावेदार गीत संगीत का सहारा ले रहे हैं। हाईटेक व मोबाइल के दौर में पुराने प्रचार के तरीकों को आज भी अपनाया जा रहा है। हिट व चर्चित गीतों के बोल के तर्ज के आधार पर तैयार किए गए गानों के साथ कलाकार लोगों के बीच जाकर अपने दल दावेदारों की बातों को रख रहे है। गायक ईश्वर साहू ने बताया कि प्रचार-प्रसार के लिए कलाकारों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। लोगों को बताने के साथ अपील भी करते हैं। चितेन्द्र सेन ने बताया कि दिन भर मेहनत कर रहे हैं। लोगों के बीच जा रहे हैं। हमारे साथ महिला कलाकर भी रहती हैं। पूर्व में नवरात्रि होने के कारण काम की अधिकता थी। अब चुनाव के लिए पसीना बहा रहे हैं। रोज 8 घंटे से अधिक मेहनत करनी पड़ रही है।

कलाकार बहा रहे हैं पसीना, स्थानीय वेशभूषा में दिख रहे
जिले के तीनों विधानसभा में प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार जोर पकडऩे लगा है। राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह के साथ लोगों तक पहुंच रहे हैं। 
आज से सिंबाल वितरण के बाद निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने सिंबाल के साथ लोगों के बीच पहुंच सकेंगे। मतदान की तिथि के करीब आते ही दावेदार अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए पसीना बहा रहे हैं। दावेदारों के साथ प्रत्याशियों के प्रचार के लिए जिम्मेदारी संभालने वाले कला जत्था के कलाकार गीत संगीत से प्रचार करने में जुट गए हैं।

पानिक को अंगूठी व ईश्वर दास को टोपा चुनाव चिन्ह 
नवागढ़ से ओम प्रकाश बाचपेयी को हाथी, दयालदास बघेल को कमल, गुरू रूद्र कुमार को पंजा, शेष नारायण कुर्रे को वर्ग में हल जोतता किसान, प्रतीक चिन्ह आवंटित किए गए। अभ्यर्थी जितेन्द्र कुमार लहरे छड़ी, भरत लाल पाटले साइकिल, भारती गंधर्व फु टबॉल और अधिवक्ता मणिशंकर दिवाकर को गैस सिलेण्डर प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है। ईश्वर दास को टोप, कांशी राम बॉंधे को चक्की, दीपचन्द्र जोशी को बैटरी टॉर्च, भानू प्रताप चतुर्वेदी को फ ूलगोभी, राजेश धृतलहरे को ब्लैक बोर्ड ओर विनायक पनिक को अंगूठी प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है।

बेमेतरा में शिक्षक को ब्लैक बोर्ड मिला 
बेमेतरा से आशीष छाबड़ा पंजा, दीपेश साहू कमल, प्रमोद कुमार साहू झाडू, बहल वर्मा को हल जोतता किसान प्रतीक चिन्ह आंवटित किया गया है। अभ्यर्थी उमांकशर यादव को आरी, गिरधारी लाल देवांगन को साइकिल, गोपाल कुर्रे को गैस सिलेण्डर, चन्द्रभान साहू को बासुरी, तील बाई साहू को फु टबॉल, अधिवक्ता प्रसून शुक्ला को गन्ना किसान, भुनेश्वर गन को पंचिंग मशीन, रूखमणी निषाद को छड़ी और सुखदेव टंडन को नारियल फ ार्म प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया। अन्य उम्मीदवार अर्जुन सिंह ठाकुर ब्लैक बोर्ड, जितेन्द्र नौरंगे को प्रेशर कुकर, रोहित सिन्हा को हाथ गाड़ी, सुशील कोशले को सेब और संजीव अग्रवाल को ट्रक प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news