कवर्धा

डायरिया का प्रकोप, 16 अस्पताल में
07-Nov-2023 4:07 PM
डायरिया का प्रकोप, 16 अस्पताल में

गंदे पानी की सप्लाई से हुए बीमार-मरीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 6 नवंबर।  नगर पंचायत क्षेत्र में कल रात से ही डायरिया का मामला सामने आया, जिसमें कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, इनमें सभी आयु वर्ग के मरीज शामिल थे।

बच्चों से लेकर बड़ों में फैले डायरिया की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला वार्डों में सर्वे करने के लिए पहुंचा। नगर पंचायत की नल से दूषित पानी के चलते डायरिया का प्रकोप फैलने की आशंका नगर के लोगों के द्वारा जताई जा रही है।

इस विषय में नगर पंचायत की सीएमओ अनुराधा से बात करने पर उन्होंने बताया कि और किसी अन्य कारणों से डायरिया फैल सकता है. नगर पंचायत की  अन्य सभी वार्डों में इन्हीं पाइप लाइनों से पानी की सप्लाई की जाती है, ऐसे में सिर्फ तीन ही वार्डों में डायरिया  कैसे फैल सकता है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 6,7,8के पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है और टैंकर के माध्यम से वार्डों में पानी सप्लाई की जा रही है।

डायरिया के प्रकोप से नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2, 3, 7, 8 बुरी तरीके से प्रभावित हैं। सबसे पहले डायरिया का प्रकोप 7 व 8 वार्ड में देखने को मिला। वार्ड नंबर सात एवं आठ में डायरिया के मरीज  ज्यादा  मिले सभी आयु वर्ग की लोग शामिल थे। इन वार्डों के ओम निषाद पिता मुकेश निषाद (12 वर्ष) एवं नम्रता यादव पिता रामानुज यादव को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां अब उनकी हालत में सुधार है। इसके अलावा दुर्गेश यादव दिव्या कश्यप शारदा कश्यप राकेश मानिकपुरी भारती साहू गौकरण निर्मलकर जानव साहू  हेमलता साहू मंजू साहू कुंवर सिंह  राकेश दास रोशन यादव अभया यादव पार्वती साहू सहित 16 लोगों का इलाज जारी है।

वार्डों में किया गया सर्वे

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला के  बीएमओ डॉ. विवेक चंद्रवंशी ने बताया कि डायरिया के फैलने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नगर पंचायत के चिन्हित वार्डों में सर्वे किया गया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नगर पंचायत के लोगों को गर्म पानी पीने की सलाह व नल से पानी नहीं पीने के हिदायत दी गई, साथ ही लोगों को ओआरएस व दवाइयां बांटी गई।

जिले से पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम

नगर पंचायत क्षेत्र में डायरिया फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी दिखाई। जानकारी मिलते ही जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तत्काल ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में पहुंचाया गया, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज सुलभ हो पाया और लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल पाया है।

बीएमओ श्री चंद्रवंशी ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है और डॉक्टरों की जिला स्तरीय टीम के द्वारा इलाज किया जा रहा है। आज शाम को भी सर्वे किया जाएगा और लोगों को डायरिया से बचने के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अमले के द्वारा जानकारी दिया जाएगा। कल 16 लोगों को अस्पताल में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है, जिनकी हालत पहले से बेहतर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news