बलौदा बाजार

धनतेरस पर बाजार में रौनक , जमकर बरसा धन, कारोबारियों के चेहरे खिले
11-Nov-2023 2:31 PM
धनतेरस पर बाजार में रौनक , जमकर बरसा धन, कारोबारियों के चेहरे खिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 नवंबर।
शुक्रवार को धनतेरस पर बाजार में जमकर रौनक रही। धनतेरस का बाजार व्यापारियों के मनमाफिक रहा। बाजार में जमकर धन की वर्षा हुई।

कुछ दिनों से सुस्त पड़े बाजार में तीन से चार दिनों से अच्छी रौनक दिखाई देने लगी थी,  जो शुक्रवार को काफी ज्यादा रही। इस बार धनतेरस त्योहार पर बाजार में अच्छी रौनक रही। 
शुक्रवार को धनतेरस के दिन बाजार में पैर रखने की भी जगह नहीं बची थी। धनतेरस के अवसर पर जमकर धन की वर्षा हुई। दोपहर से लेकर रात तक बाजार में ग्राहकों की भीड़ लगी रही। धनतेरस के बाजार में जबरदस्त ग्रहकी की वजह से व्यापारी प्रसन्न रहे।

नगर के सभी प्रकार के व्यापार में ग्राहकों की दुकानों में जबरदस्त भीड़ देखी गई। बाजार की  रौनक  देखते ही बन रही थी। वहीं के अनिल ज्वेलर्स शॉप में ग्राहकों की जमकर भीड़ रही। सभी ग्राहक मुहूर्त देखकर खरीदी करने लग रहे। 

पिछले कुछ दिनों से सुस्त पड़ा बाजार अचानक गुलजार होने से दुकानदारों के चेहरे पर भी जबरदस्त रौनक रही और ग्राहक भी पूरे उत्साह के साथ बाजार में खरीदी के लिए उम्र पड़े ग्राहकों के बीच धनतेरस के दिन अन्य सामानों की तुलना में सबसे ज्यादा सोने-चांदी बिक्री हुई। अनुमान है कि शनिवार और रविवार को भी बाजार में रौनक रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news