बलौदा बाजार

जंगली जानवर का शिकार करने बिजली तार बिछाया, 3 गिरफ्तार
29-Nov-2023 4:54 PM
जंगली जानवर का शिकार करने बिजली तार बिछाया, 3 गिरफ्तार

करंट से युवक की हुई थी मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 नवंबर।
जंगली जानवर का शिकार करने बिजली का करंट लगाने वाले 3 आरोपियों को पुलिस व वन विभाग की संयुक्त गिरफ्तार में किया गया है। ग्राम बोरसी में आरोपियों द्वारा बिछाए गए बिजली के तार के करंट से एक युवक की मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार 22 नवंबर को सूचक उत्तर कुमार चौहान निवासी नारायणपुर की रिपोर्ट पर थाना कसडोल के मर्ग क्र. 135/2023 के मृतक खगेश कुमार चौहान पिता शिव कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम नारायणपुर की मृत्यु बिजली करंट से चिपककर फौत होना जांच के दौरान पाया गया। जिस पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कसडोल में धारा 304ए, 139 विद्युत अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान घटनास्थल ग्राम बोरसी पैरडगरी रास्ता कालीपाण्डेय टिकरा के पास संदेही रामसिंह गोड, सीताराम कंवर एवं रामेश्वर मांझी तीनों निवासी ग्राम बोरसी को पकडक़र पूछताछ की गई। जिस पर उनके द्वारा जंगली जानवर का शिकार करने 11,000 केवी करंट तार लगाकर उपेक्षा पूर्वक, तार खींचकर करंट फैलाना, जिससे मृतक खगेश कुमार चौहान ग्राम बोरसी थाना कसडोल की मृत्यु होना अपराध कबूल किया गया।

आरोपियों के द्वारा लगाए गए बांस की खूंटी, जीआई तार को जब्त किया गया है। प्रकरण के आरोपियों रामसिंह गोड (50), सीताराम कंवर (50), रामेश्वर मांझी (55) तीनों निवासी ग्राम बोरसी थाना कसडोल को 27 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय कसडोल के समक्ष पेश किया गया है।  संपूर्ण कार्रवाई में प्रधान आरक्षक कुलमनी बारीक सहित थाना कसडोल एवं वन विभाग स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news