बलौदा बाजार

व्यवसायिक परिसर का छज्जा ढहा, जांच करने कमेटी गठित
29-Nov-2023 8:52 PM
व्यवसायिक परिसर का छज्जा ढहा, जांच करने कमेटी गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 नवंबर। जिले में कृषि उपज मंडी रोड के पास बने व्यवसायिक परिसर (कमर्शियल कांप्लेक्स) का छज्जा  अक्टूबर में भराभराकर ढह गया था। महज एक साल के भीतर गुणवत्ताहीन निर्माण की परतें उखाडऩे लगी। इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी बैठा दी गई है। कमेटी को 15 दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा करना होगा।

वैसे तो घटना वाले दिन छुट्टी होने से कोई हताहत नहीं हुई। लेकिन आम दिन होने पर बड़ी अनहोनी हो सकती थी। निर्माण नगर पालिका की देखरेख में हुआ है।

27 अक्टूबर को जब कमर्शियल कांप्लेक्स का 40 से 45 फीट चौड़ा हिस्सा धसा, तब वहां कोई नहीं था।  छुट्टी का दिन होने से बड़ी अनहोनी होते-होते रह गई।

जांच के लिए बनाई गई तीन सदस्य कमेटी निर्माण की गुणवत्ता परखेगी। इसकी डिटेल रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को सौंपेगी।

जिला प्रशासन की तीन सदस्य कमेटी में पीएम सडक़ योजना बलौदाबाजार के कार्यपालन अभियंता चंद्रभान सिंह तंवर अध्यक्ष हैं। इसके अलावा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता और लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता जांच कमेटी में शामिल हंै।

30 दुकानें, एक-एक को 30-45 लाख में बेचा

नगरी प्रशासन मंत्री सांसद और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 27 अक्टूबर को कामर्शियल कांप्लेक्स बनाने के लिए भूमिपूजन किया गया था। 30 दुकानों वाले इस कमर्शियल कांप्लेक्स को बनाने के लिए सरकार की ओर से 1.30 करोड़ रुपए मिले थे। नगर पालिका ने अगस्त 2022 में नीलामी कर सभी दुकानों का आवंटन किया। कुछ दुकानें 30 लख रुपए में बिकी तो कई दुकानें 45 लख रुपए तक में बेची गई। इस नीलामी से नगर पालिका को अच्छी खासी आय हुई।

 भूमि पूजन के ठीक 2 साल बाद 27 अक्टूबर को 2023 व्यावसायिक परिसर की कैंटीलेवर बीम का लगभग 40 45 फीट चौड़ा हिस्सा भराभराकर कर गिर गया। लोगों ने अपने पसीने की कमाई से लाखों रुपए की दुकान खरीद कर कारोबार करने की सोची थी। बीम का बड़ा हिस्सा गिरने के बाद कारोबारियों में नाराजगी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news