बलौदा बाजार

गौठान में लापरवाही, सचिव को नोटिस
30-Nov-2023 3:29 PM
गौठान में लापरवाही, सचिव को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 नवंबर। शनिवार को ग्राम पंचायत चिचोली के आश्रित ग्राम सलौनीखुर्द के गौठान में चारा-पानी के अभाव में गाय मरी पड़ी थी, जिसके शव को गौठान के अंदर बने डबरी नुमा तालाब में कुत्ता नोच-नोचकर खा रहे था। संबंधित उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया था। जिम्मेदारों से सवाल किया गया था। जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए पंचायत सचिव हेमा साहू को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला जनपद सीईओ हरिशंकर चौहान के निर्देश में, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़ की ओर से नोटिस जारी किया गया। उनसे दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। जिसमें संतोषजनक जवाब नहीं देने पर वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 में निहित प्रवधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई है।

वहीं दूसरी ओर जिला सीईओ हरिशंकर चौहान ने मीडिया को बताया कि उक्त मामले में बिलाईगढ़ जनपद सीईओ द्वारा सचिव को नोटिस जारी किया गया हैं, सचिव के जवाब पश्चात प्रस्ताव बनाकर पंचायत सचिव को सस्पेंड करने के लिए जिला सचिव को भेजने बोला गया हैं।

जवाब आने के बाद सचिव को सस्पेंड किया जाएगा या नोटिस जवाब मांगने के नाम को ही कार्रवाई बताकर सचिव को बचाने खानापूर्ति कर छोड़ दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news