बलौदा बाजार

ठेकेदार ने सरपंच से साठगांठ कर की खुदाई, हाथापाई की नौबत
30-Nov-2023 7:24 PM
ठेकेदार ने सरपंच से साठगांठ कर की खुदाई, हाथापाई की नौबत

तालाब पार की अवैध खुदाई के विरोध में उतरे ग्रामीण, किया हंगामा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 नवंबर।
भटभेरा में निर्माणाधीन ओवर हेड पानीटंकी के भूतल के गड्ढे को फीलिंग करने ठेकेदार द्वारा वहां के नोखे डबरी तालाब पार लगभग सौ मीटर लंबाई को रातों-रात अवैध रूप से खुद दिया गया था। सुबह जानकारी मिलने पर अवैध उत्खनन की शिकायत ग्रामीणों में रोष है।

ग्रामीण इस तालाब के किनारे पहुंच कर ठेकेदार पर जमकर बरसे और तालाब को यथा स्थिति करने को कहा जिस पर ठेकेदार के सुपरवाइजर द्वारा पंचायत के सरपंच बेदीन राजकुमार साहू को बुला लिया और सरपंच ने ग्रामीणों के बजाय ठेकेदार का पक्ष लिया।

इस पर सरपंच और ग्रामीणों के बीच जमकर वाद विवाद की स्थिति बनी और यहां तक हाथापाई के हालात बन गए थे। ग्राम प्रमुख महेश साहू, पूर्व सरपंच प्रेम सिंह ध्रुव, नानक चंद साहू सहित ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बिना ग्रामीणों की सहमति लिए तालाब पार को आधा से अधिक खोद दिया गया है। इसके अलावा पार में रोजगार गारंटी के तहत लगाए गए पौधों के साथ पुराने पेड़ों व बुजुर्गों के मठ को भी खो दिया गया है।

ग्रामीणों ने सरपंच को सुनाई खरीखोटी
लोगों ने सरपंच को भी आधे हाथों लेते हुए कहा कि इसके पहले एक बार और इसी प्रकार का अवैध उत्खनन कराया गया था। उन्होंने विकास के नाम पर गांव में विवाद खड़ा कर रखा है। जिससे दुखी होकर उपसरपंच सहित सभी पंचों ने जनपद कार्यालय में त्यागपत्र दे रखा है, परंतु सरपंच मनमानी से बाज नहीं आ रहा है। 

स्थिति शांत होने के बाद लोगों ने पुलिस थाना सुहेला माइनिंग विभाग पीएचई विभाग तहसीलदार सुहेला सिमगा एसडीएम को मोबाइल से सूचना दी और उक्त कार्रवाई करने की बात की।

ग्रामीणों का आरोप-सरपंच मनमानी से बाज नहीं आ रहा
ग्रामीणों का कहना है कि इस तालाब से गांव में वाटर लेवल बनाए रखना धीरे-धीरे बनाया गया था, परंतु ठेकेदार द्वारा जिस ढंग से पार को खोदा गया है। उसके बाद न तो मवेशी पानी पीने के लिए नहीं जा आएंगे और न ही लोग चल पाएंगे। लोगों ने सरपंच को भी आड़े हाथों लेते हुए। कहा कि इसके पहले भी एक बार और इसी प्रकार का अवैध उत्खनन कराया गया था। 

उन्होंने विकास के नाम पर गांव में विवाद खड़ा कर रखा है। जिससे दुखी होकर सरपंच सहित सभी पंचों ने जनपद कार्यालय में त्यागपत्र दे रखा है। परंतु सरपंच मनमानी से बात नहीं आ रहा है। स्थिति शांत होने के बाद लोगों ने पुलिस थाना सुहेला, माइनिंग विभाग, पीएचई विभाग, सुहेला तहसीलदार,  सिमगा एसडीएम को मोबाइल से सूचना दी और उचित कार्रवाई करने की अपील की। 

इसके पहले लोगों ने एक बार फिर ठेकेदार को तालाब के पर कोई यथास्थिति में लाने का निवेदन किया, परंतु ठेकेदार के सुपरवाइजर संतराम सिरमौर ने साफ इंकार करते हुए कहा कि सरपंच के निर्देश पर उन्होंने पानी टंकी के पास फीलिंग करने खुदाई की है। इसलिए वह ग्रामीणों की बात मानने बाध्य नहीं है। 

सरपंच प्रतिनिधि बेदीन रामकुमार साहू ने बताया कि ग्राम सभा की बैठक में तालाब पर को खोदने का प्रस्ताव किया गया था। जिस रोजगार गारंटी के द्वारा होने वाले कार्यों से पुन: भर दिया जाएगा। 

अत: दोपहर 12 बजे बलौदाबाजार के माइनिंग इंस्पेक्टर भूपेंद्र भगत ने दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी जब्त की और सुरक्षा हेतु पुलिस थाना सुहेला के सुपुर्द में दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ खाद एवं खनिज नियम 21 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news