बलौदा बाजार

महिलाओं ने शराबबंदी को लेकर थाना में सौंपा ज्ञापन
30-Nov-2023 8:24 PM
महिलाओं ने शराबबंदी को लेकर थाना में सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 नवंबर। सोनाखान कसडोल के वार्ड 2 (इंदिरा कॉलोनी) की महिलाएं अवैध शराबबंदी को लेकर मंगलवार को थाना पहुंची और थाना प्रभारी से बिक्री को बंद करवाने के लिए सहयोग मांगा और कहा कि नशा मुक्त वार्ड बनाने में हमारी मदद करें।

सामूहिक नेतृत्व में गोपली बाई, ननकी बाई, अमरीका बाई, चंपा मेहर, मनोज बंजारे, राजबी खान सहित अन्य महिलाओं ने थाना प्रभारी से गुहार लगाकर वार्ड को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करने की बात कही। बताया गया कि वार्ड के कुछ लोग अवैध शराब(पोटली)बेचकर माहौल खराब कर रहे हंै। जिसकी वजह से शराब की लत छोटे बच्चों को भी होने लगी है। कई बार समझाने के बावजूद शराब की बिक्री बंद नहीं हुई।

यह भी शिकायत की गई कि कसडोल एवं अन्य कोचिए भी यहां से सप्लाई कर रहे हंै। इस तरह की शिकायत वार्ड की महिलाओं ने की है। हालांकि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

महिलाओं ने आसपास के वार्ड को नशामुक्त करने का उठाया बीड़ा

नगर पंचायत कसडोल के वार्ड 2(इंदिरा कॉलोनी)की महिलाओं ने वार्ड को हर तरह से नशा मुक्त कराने के लिए बीड़ा उठा लिया है। नशा मुक्त अभियान में सबसे पहले शराबबंदी पर महिलाओं का फोकस है। इसके तहत हर मंगलवार को वार्ड में जन-जागरूकता रैली निकाली जाती है तथा महिला समूह के सदस्य शराबबिक्री पर निगरानी रख रहे है। महिलाओं को नशा मुक्त कार्यक्रम में अप्रिय घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है।

पुलिस सहयोग करें तो शराब बिक्री बंद हो सकती

मंगलवार को थाना पहुंची महिलाओं ने थाना प्रभारी कसडोल एवं जिला पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि वार्ड में अवैध शराब बिक्री को बंद करने में सहयोग दें। यदि पुलिस परिवहन करने व बेचने वालों पर कार्रवाई करती है तो शराब बिक्री पूरी तरह से बंद हो सकती है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news