बलौदा बाजार

आचार संहिता का उल्लंघन, कांग्रेसियों ने की पंचायत सचिव पर कार्रवाई की मांग
01-Dec-2023 2:53 PM
आचार संहिता का उल्लंघन, कांग्रेसियों ने की पंचायत सचिव पर कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लवन, 1 दिसंबर।
बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा में पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा  आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला तूल पकड़ रहा है।
ज्ञात हो कि भाजपा प्रत्याशी के आभार मैसेज को सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा अपने वाट्सऐप स्टेट्स पर लगाकर दिखाते रहने की शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू, हितेंद्र ठाकुर जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ से करते हुए कार्रवाई की मांग कर सचिव को बर्खास्त करने की मांग की थी।

जांच एवं कार्रवाई में विलंब होने से कसडोल विधानसभा के कांग्रेस नेता मुरारी साहू, नारायण मांझी ,धनकुमार औधे लिया सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने बुधवार 29 नवम्बर को लिखित शिकायत के माध्यम से कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ से मिलकर पंचायत सचिव हरिकिशन पर कार्रवाई करने की मांग की है।

जिस पर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ ने शिकायतकर्ताओं को आरोपी के खिलाफ शत-प्रतिशत कार्रवाई का भरोसा दिया है।
इस मामले पर जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि हरिकिशन वर्मा के खिलाफ 29 नवम्बर को पुन: कांग्रेस नेताओं द्वारा शिकायत कर पदमुक्त करने की मांग किये हैं, जिस पर निष्पक्ष कार्रवाई होने का आश्वासन दिये हैं।

वहीं आरोपी सचिव हरिकिशन वर्मा ने पुन: अपने आप को बेगुनाह बताते हुए मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी है।  सूत्रों से पता चला है कि हरिकिशन वर्मा द्वारा थाना लवन में मोबाईल गुम एवं सिम चोरी होने की सूचना मे कितना सच्चाई है यह पता लगाने के लिए उपसंचालक बलौदाबाजार ने थाना प्रभारी लवन को नोटिस देकर 7 दिवस के भीतर जवाब मंगाए जाने की खबर है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news