बलौदा बाजार

बंजारी नाले पर पुल नहीं, 7 से 8 बरस से ग्रामीणों की मांग अब तक अधूरी
01-Dec-2023 8:26 PM
बंजारी नाले पर पुल नहीं, 7 से 8 बरस से ग्रामीणों की मांग अब तक अधूरी

दर्जन से ज्यादा गांव के लोग नाले को पार कर जाते हैं ड्यूटी, ग्रामीणों को खेती में आती है बाधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 दिसंबर। आमकोनी-पडक़ीडीह मार्ग के बीच पडऩे वाले बंजारी नाले में अब तक पुल निर्माण नहीं होने से आने-जाने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में ब्रिज विभाग के अधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इस साल पास हो जाएगा।

पडक़ीडीह सरपंच जसपाल रात्रे, दुखित जासवाल, नारायण वर्मा, आमाकोनी के कुंज राम यादव, उप सरपंच गजेंद्र साहू, दीपक पटेल, टेकरी के गज्जू वर्मा सुरेंद्र कुमार सिन्हा सहित ग्रामीणों ने बताया कि नाले में पुल नहीं होने के कारण लोगों को महज 3 किलोमीटर के लिए कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ती है। जबकि इस मार्ग से आने-जाने वाले सामान्य लोगों के अलावा श्री सीमेंट संयंत्र खपराडीह एवं अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र रवान में काम करने के लिए आमाकोनी, टेकरी, अमेठी, जेठानी, मोपर, देवरानी, रानी जरोद, फरहदा, मटिया, तुरमा सहित अनेक गांवों के लोग प्रतिदिन आना-जाना करते हैं। परंतु वर्तमान में चार पहिया और बड़े वाहनों का आना-जाना तो दूर नाले के पास कीचड़ होने के कारण मोटरसाइकिल भी नहीं निकलने में परेशानी होती है।

100 एकड़ नाले के उस पार खेती करने में होती है परेशानी

पडक़ीडीह के जितेन वर्मा ने बताया कि वहां के किसानों की लगभग 100 एकड़ भूमि नाले के उस पार होने के कारण रोपाई करने खाद लाने, फसल को घर लाने जैसे खेती करने में जो समस्या आती है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। हमारे द्वारा वर्षों से नलों में पुल निर्माण की मांग की जा रही है, परंतु विभाग एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण निर्माण नहीं हो पाया है।

भेजा गया था प्रस्ताव

 बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा प्रतिनिधि गोपी साहू ने उक्त संबंध में बताया कि विधायक द्वारा पुल निर्माण के लिए काफी प्रयास किया गया था। उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया गया था। ब्रिज विभाग द्वारा उक्त नाले में पुल निर्माण का प्रस्ताव बजट में भेजने के बाद सर्वे हेतु विभाग की एसडीओ के साथ बंजारी नाला गया था, परंतु शासन से स्वीकृति नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य नहीं हो पाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news