रायगढ़

टक्कर के बाद घर में घुसा खड़ा ट्रेलर, बाल-बाल बचा परिवार
04-Dec-2023 6:34 PM
टक्कर के बाद घर में घुसा खड़ा ट्रेलर, बाल-बाल बचा परिवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 दिसंबर। बीती रात तमनार क्षेत्र के ग्राम पंचायत हमीरपुर में मुख्य मार्ग पर सडक़ किनारे खड़ी ट्रेलर को दूसरे ट्रेलर के द्वारा ठोकर मारे जाने के कारण खड़ी ट्रेलर घर में घुस गई। इस घटना में घर में मौजूद लोग बाल-बाल बचे, वहीं ठोकर मारने वाले ट्रेलर का चालक भी इस घटना में घायल हुआ है।

पुलिस के अनुसार तमनार के ग्राम पंचायत हमीरपुर में हीरा बारिक के घर के सामने वाहन नं. ओ डी 23 बी 8272 को हीरा बारिक के ड्राइवर सुभाष परजा ने बीती रात 11 बजे खड़ा कर भोजन करने गया था। रात करीब 12 बजे  अचानक तेज आवाज ट्रेलर का सुनाई दी। सुरेश मांझी ने जोर से पुकारा कि ट्रेलर घर में घुस रहा है हीरा बाहर निकलो तभी घर के लोग बाहर निकलकर देखा तो एक ट्रेलर वाहन न ओ डी 16 के 9454 ने घर के सामने रोड में खड़े वाहन को ठोकर मारकर घर के बरामदा को चीरते  खड़ा  था। ड्राइवर बेहोश था मुंह से खून निकल रहा था  जो अपने सीट पर दब गया था, उसे आसपास के लोगों के सहयोग से निकाला गया। फिर 112 को डायल कर तमनार पीएससी भेजा गया। वाहन मालिक को फोन में सूचना दी गई। यह बहुत बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई। घर में सब लोग सो रहे थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि  रात का समय होने से मुख्य मार्ग होने के कारण हर समय भारी वाहनों एवं आम नागरिकों का आना जाना रहता है। हमारे क्षेत्र में आए दिन इस प्रकार के घटना को अंजाम दे रहे हैं। रात को नशे की हालत में तेज रफ्तार से वाहन चलाते हंै। हम रोड किनारे घर वालों को हमेशा भय के साए में जीना पड़ रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news