रायगढ़

बांधापाली में फ्लाई ऐश का अवैध निपटान, फिर फंसा मवेशी
05-Dec-2023 2:56 PM
बांधापाली में फ्लाई ऐश का अवैध निपटान, फिर फंसा मवेशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 दिसंबर।
रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र के बांधापाली के सरकारी जमीन पर अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंप किए जाने के कारण स्थानीय ग्रामीणों में जबरदस्त नाराजगी है। कथित तौर पर टीआरएन कंपनी के द्वारा इस औद्योगिक राख को वहां डाल दिया गया है। इस राख में आए दिन किसानों के मवेशियों के फंसने की घटना सामने आ रही है। बीते रविवार को एक बार फिर इस राख में एक मवेशी बुरी तरह फंस गया। बता दें कि इससे कुछ दिन पहले भी इस जगह पर एक मवेशी धंस गया था।

बांधापाली गांव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक टीआरएन पावर एनर्जी कंपनी के चारमार भेंगारी स्थित प्लांट द्वारा उत्सर्जित औद्योगिक राख का निपटान धरमजयगढ़ ब्लॉक के छाल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बाँधपाली गांव के शासकीय राजस्व भूमि पर कर दिया गया है। 

ग्रामीणों का कहना है कि तमाम नियम कायदों को दरकिनार कर संबंधित ठेकेदार द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीणों के विरोध को कुचलते हुए बलात पूर्वक निपटान कर दिया गया है। इसके अलावा संबंधित कंपनी पर्यावरण के नियमों को दरकिनार कर हजारों टन उत्सर्जित धीमी जहर रूपी राख का भंडारण कर अपना और अपनों का स्वार्थ सिद्ध कर रही है। इस फ्लाई एश के ढेर में आये दिन बेजुबान जीव जन्तुओं के दलदल में फसने की सिलसिला जारी है। इस समस्या को लेकर क्षेत्र के ग्रमीणों में आक्रोश व्याप्त है। जो कभी भी फुट कर सामने आ सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि जरुरत पडऩे पर एक बार फिर इस समस्या के लिए सडक़ पर उतरने के लिए तैयार हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news