रायगढ़

रेल्वे लाइन सर्वे को रोकने ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
16-Dec-2023 7:47 PM
रेल्वे लाइन सर्वे को रोकने ग्रामीणों ने एसडीएम  को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 दिसंबर।
घरघोड़ा अनुविभाग के तमनार तहसील के ग्राम पंचायत पेलमा में भारत सरकार द्वारा रेल कारिडोर का निर्माण कराया जा रहा है रेल लाइन का निर्माण मुख्य रूप से कोयला परिवहन के लिए बनाया जा रहा है। इस रेलवे लाईन के सर्वे को रोकने के लिये अब ग्रामीणों ने लामबंद होकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

उल्लेखनीय रहे कि पूर्व में भी रेल्वे लाइन सर्वे का ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया था विरोध के पश्चात सर्वे का काम रोक दिया गया था। ग्रामीणों ने एसडीएम घरघोड़ा को 15 दिसंबर को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्रामीणों ने क्षेत्रवासी अपने क्षेत्र में कोयला खदान नहीं चाहते साथ ही यह पेसा कानून क्षेत्र है, जहां किसी प्रकार की कोई परियोजना लगती है, तो ग्राम सभा की अनुमति होना अनिवार्य है, परंतु इस गांव में कई बार ग्राम सभा करके रेल लाइन तथा कोयला खदान ना हो इसलिए प्रस्ताव पारित किया जा चुका है, जिसमें गांव के 80 फीसदी जनसंख्या ने सहमति प्रदान की है। 

पूर्व में कलेक्टर और आपके कार्यालय में भी इस बात की सूचना दी जा चुकी है, और रेल कारिडोर पर रोक लगाने की बात की गई है, परंतु आए दिन रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। गांव वालों के साथ जब तक सहमति न हो तब तक इस गतिविधि पर रोक लगायें और इस क्षेत्र के लोगों के साथ चर्चा कर सर्वप्रथम सहमति प्राप्त करें और सहमति के आधार पर ही कार्य करें, जिससे जन आक्रोश नहीं होगा। अगर ग्रामीणों की यह बात पर गौर नहीं किया गया और जबरन सर्वे का कार्य होता है, तो ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होने की बात कही गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news