मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

शिविर लगाकर हितग्राहियों को योजनाओं का दिया जा रहा है लाभ
24-Dec-2023 3:37 PM
शिविर लगाकर हितग्राहियों को योजनाओं का दिया जा रहा है लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 दिसम्बर। 
कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री की शासकीय योजनाओं के प्रचार रथ ने एमसीबी जिले के तीनों विकासखण्ड पहुंचकर प्रधानमंत्री की योजनाओं का प्रचार -प्रसार किया।

प्रचार रथ मनेंद्रगढ़ विकासखंड के हर्रा, नागपुर, ताराबहरा तथा बिहारपुर, विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम बडग़ांवकला तथा मनियारी एवं विकासखण्ड खडग़वां के ग्राम पेंड्री तथा गिद्धमुड़ी पहुंचा। इन चिन्हित स्थानों पर शासकीय योजनाओं की जानकारी देने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग से मृदा परीक्षण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। राजस्व विभाग, खाद्य विभाग से उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए हितग्राहियों का पंजीयन कराया गया। स्वास्थ्य विभाग से ग्रामीणों गैर संचारी रोग बीपी,शुगर की जांच की गई। पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। पंचायत

स्तर पर गठित स्वागत समिति तथा उत्सव
समिति के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का शिविर स्थल पर स्वागत किया गया। उसके पश्चात् धरती कहे पुकार के तहत् स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई साथ ही एकत्रित ग्रामीण जनों ने प्रधानमंत्री को संदेश का श्रवण किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में ग्रामीण जनों के विकसित भारत बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा शपथ लिया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news