कवर्धा

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सुतियापाठ जलाशय नहर विस्तार का बरसों पुराना वादा पूरा करने सबसे पहले बढ़ाया कदम
24-Dec-2023 6:02 PM
 डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सुतियापाठ जलाशय नहर विस्तार का बरसों पुराना वादा पूरा करने सबसे पहले बढ़ाया कदम

सुतियापाठ जलाशय के नहर विस्तारीकरण के लिए काम शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 24 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले में जनता से किए गए वादा को पूरा करने के लिए राज्य शासन स्तर पर अपना कदम बढ़ा दिया है। डिप्टी सीएम श्री शर्मा ने कबीरधाम जिले बहु प्रतिक्षित मांग सुतियापाठ जलाशय के नहर विस्तारीकरण करने के लिए क्षेत्र के किसानों से वादा किया था। इस वादे को पूरा करने के लिए उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही राज्य स्तर पर जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अफसरों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सुतियापाठ जलाशय के नहर विस्तारीकरण के लिए शीघ्रता से सर्वे करने और कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम श्री शर्मा के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के सचिव अन्बलगन पी.ने विभागीय टीम के कबीरधाम जिले के अंतर्गत प्रस्तावित सिंचाई योजनाओं का निरीक्षण किया गया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सुतियापाठ जलाशय के नहर विस्तारीकरण के लिए सर्वें का काम शुरू कर दिया है। इस सर्वें में क्षेत्र के लगभग 24 से अधिक गांवों के हजारों किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। यह जिले की बहुप्रतिक्षित  मांग थी। सुतियापाठ नहर विस्तारीकरण के सर्वे काम शुरू होने से क्षेत्र के किसानों में उत्साह भी देखा जा रहा है।

विभागीय अधिकारी ने बताया कि सुतियापाठ जलाशय बायी तट के नहर विस्तारी करने के लिए ग्राम खजरकला, बाम्हनटोला, सिल्हाटी, विचारपुर, दलसाटोला, सिंगारपुर, ढोढमा नवापारा,, सुकतरा, बाजगुड़ा,दैहानडीह, खैरबना, दलसाटोला, नवाघटा, रेंगाटोला, रंजीतपुर, पटपर, डोंगरिया, रणवीरपुर, विरेन्द्रनगर, तिलईभाट, राम्हेपुरा, मानपुर, लखनपुर, जमुनिया को प्रारंभिक सर्वें में शामिल किया गया है। वर्तमान में 24 गांव शामिल है, आसपास के और गांव भी सर्वें में शामिल हो सकता है, इसके लिए सर्वें एवं परीक्षण का काम करना विभागीय निर्देश पर शुरू कर दिए है।

डिप्टी सीएम श्री शर्मा के निर्देश पर सुतियापाठ जलाशय से रबी फसल के लिए किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए विशेष जोर दिया गया। नहर विस्तारीकरण स्थल का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही जिले के प्रस्तावित नए जगमड़वा जलाशय योजना, बड़ौदाखुर्द जलाशय योजना स्थल का दौरा कर स्थल की समस्त जानकारी सचिव द्वारा ली गई। जिसमें मुख्य रूप से भू-अर्जन प्रकरण, वनभूमि का डायवर्सन एवं उसकी प्रक्रियाओं पर हो रहे विलम्ब पर कार्यां को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निराकरण के लिए कार्य ऐजेसिंयों को निर्धारित मापदण्ड पर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता द्वारा दी गई।

राज्य स्तरीय विभागीय निरीक्षण दल द्वारा करियाआमा जलाशय योजना एवं बहेराखार मध्यम जलाशय परियोजना का निरीक्षण किया गया। जिसमें विशेष रूप से बहेराखार मध्यम परियोजना के अंतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये हर संभव संभावनाओं के आधार पर कार्य करने के लिए आदेशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सुतियापाट परियोजना उपसंभाग क्र. 03 सहसपुर लोहारा, अनुविभागीय अधिकारी कर्रानाला बैराज उपसंभाग सहसपुर लोहारा, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग क्र. 02 कवर्धा एवं सर्व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 राज्य स्तरीय टीम में जलसंसाधन सचिव के साथ, प्रमुख अभियंता आई.जे. उइके, मुख्य अभियंता मुकेश कुमार संतोषी, अधीक्षण अभियंता, डी.के. भगोरिया कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग एन.के. चौहान शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news