मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

डरने की जरूरत नहीं सचेत रहना ज्यादा जरूरी-कलेक्टर
25-Dec-2023 6:25 PM
डरने की जरूरत नहीं सचेत रहना ज्यादा जरूरी-कलेक्टर

मनेन्द्रगढ़, 25 दिसम्बर। कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में आने वाले कोविड नए वेरिएंट के बारे में समस्त स्वास्थ्य विभागीय को निर्देश देने हेतु वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि डरने की जरूरत नहीं, बल्कि सचेत रहने की आवश्यकता है।

कलेक्टर ने अस्पताल में कार्यरत समस्त चिकित्सकों एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर अस्पताल में उपस्थित रहने को कहा। उन्होंने समस्त स्वास्थ्य विभाग को निर्धारित समय से पूर्व कार्यस्थल नहीं छोडऩे के लिए कहा। कलेक्टर ने खंड चिकित्सा अधिकारी तथा खंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों का सतत निरीक्षण करने, मैदानी कर्मचारियों को मुख्यालय में रहकर कार्य सुनिश्चित करने एवं स्व प्रेरित होकर जिम्मेदारी से अपना कार्य करने को कहा। उन्होंने चिकित्सालय में कोविड के नए वेरिएंट के संबंध में मॉक ड्रिल करने, सभी उपकरणों की जांच करने तथा जिन्हे मरम्मत की आवश्यकता है, उसे समय से मरम्मत कराने, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए कोविड के सैंपलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी अवधि में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना सक्षम अधिकारी के स्वीकृत बिना यदि अनुपस्थित पाया जाता है, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की बात कही। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड के प्रगति पर संतोषजनक प्रगति नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

टीबी मुक्त पंचायत के संबंध में लक्ष्य के अनुरूप जांच, जिले में शत-प्रतिशत सिकल सेल जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के अधोसंरचना, मानव संसाधन, उपकरण की जानकारी, लॉजिस्टिक की जानकारी के साथ कोरोना से बचाव हेतु बनाए गए कार्य योजना से सभी को अवगत कराया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news