कवर्धा

काम के बहाने दो लाख में दिल्ली में बेचा, जबरदस्ती शादी-रेप
25-Dec-2023 6:53 PM
काम के बहाने दो लाख में दिल्ली में बेचा, जबरदस्ती शादी-रेप

महिला तस्करी का मामला, एमपी से जुड़े तार, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हरियाणा रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 25 दिसंबर। कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के कुकदुर थाने में महिला तस्करी का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ की एक महिला को मध्यप्रदेश में रहने वाली उसकी ममेरी बहन ने काम दिलाने के बहाने 2 लाख में दिल्ली में हरियाणा रोहतक के आदमी को बेच दिया। यहां एक युवक ने उससे जबरदस्ती शादी कर ली थी।

पीडि़त महिला के अनुसार उसके साथ तथाकथित पति व ससुर के द्वारा लगातार बलात्कार किया गया। किसी तरह पीडि़ता के द्वारा बड़ी मुश्किल से जान बचाकर अपने घर पहुंच घटना की रिपोर्ट कुकदुर थाने में कराई गई।

बताया जाता है कि बड़ी मुश्किल से जान बचाकर अपने घर आई महिला की रिपोर्ट दर्ज पुलिस नहीं कर रही थी। बड़े अधिकारियों की पहल पर रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस के द्वारा मामले में 3 आरोपियों पर धारा 363 366 376 370 के तहत मामला दर्ज कर जिला पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा भेजी गई है।

मामा की लडक़ी ने बेचा

घटना के विषय में कबीरधाम जिले की एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने बताया कि घटना 2 वर्ष पूर्व की है, जिसमें मध्यप्रदेश में रहने वाली लडक़ी की मामा की लडक़ी जो रिश्ते में उसकी बहन लगती है, वह पहले से ही दिल्ली हरियाणा क्षेत्र में मजदूरी काम कर रही थी। उसने अपनी बहन को काम के बहाने दो लाख रुपए में रोहतक हरियाणा के लोगों को बेच दिया। शुरू में तो पीडि़ता दिल्ली में किसी डॉक्टर के यहां काम करती थी, 2 वर्ष बाद में अपने घर वापस आना चाह रही थी तो उसे पता चला कि उसकी बहन ने उसे 2 लाख में बेच दिया है

हरियाणा के युवक ने की जबरदस्ती शादी

इस विषय में कवर्धा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता की ममेरी बहन ने उसे हरियाणा में बेच दिया था। हरियाणा में एक युवक ने इससे जबरदस्ती आर्य समाज के मंदिर में शादी की। शादी के बाद उसके तथाकथित पति व व ससुर द्वारा लगातार रेप किया जा रहा था। पीडि़त युवती के द्वारा किसी तरह हरियाणा से भाग कर कुकदुर पहुंचकर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पहले पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज करने से इंकार किया जा रहा था, फिर पीडि़ता के उच्च अधिकारियों से दरखास्त करने पर मामले पर एफआईआर किया गया है।

पुलिस के द्वारा मामले में 3 आरोपियों पर आईपीसी की धारा 363 366 376 370 के तहत मामला दर्ज कर जिला पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा भेजी गई है।

 मध्यप्रदेश से जुड़े तार

पड़ोस के राज्य मध्यप्रदेश में आए दिन मानव तस्करी(ह्यूमन ट्रैफिकिंग) की घटना घटती रहती है। जिले से लगे डिंडोरी, मंडला व बालाघाट जिले में अक्सर आदिवासी समाज की महिलाओं को इसी तरह काम दिलाने के बहाने दिल्ली हरियाणा व बड़े-बड़े शहर में बेचने का काम किया जाता है।

इन जिलों के थाना क्षेत्र में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के कई मामले दर्ज हैं। ताजा मामले में भी उसकी मामा की लडक़ी मध्य प्रदेश की रहने वाली है। जिले के तीनों दिशाओं में मध्य प्रदेश के डिंडोरी मंडला और बालाघाट जिले की सीमा लगी हुई है। इन क्षेत्रों के लोगों की रिश्तेदारी भी इन क्षेत्रों में है, जिससे लोगों का बदस्तूर बेरोकटोक आना-जाना इन क्षेत्रों में है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news