मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

दो पत्रकार का निधन, श्रद्धांजलि
28-Dec-2023 6:57 PM
दो पत्रकार का निधन, श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 28 दिसम्बर। एमसीबी जिले में दो पत्रकारों के असमय निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है। हल्दीबाड़ी चिरमिरी निवासी वरिष्ठ पत्रकार भरत मिश्रा सडक़ हादसे में घायल हो गए थे, वहीं मनेन्द्रगढ़ निवासी युवा पत्रकार साजिद खान एआरडीएस नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।

हल्दीबाड़ी चिरमिरी निवासी 56 वर्षीय पत्रकार भरत मिश्रा बुधवार की रात चिरमिरी-खडग़वां मार्ग में पडऩे वाले छत्तीस मोड़ घाट में सडक़ पर घायल अवस्था में पाए गए थे, जिन्हें वहां से गुजरने वाले कुछ लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाजार चिरमिरी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ज्ञात हो कि भरत मिश्रा कोरिया और एमसीबी जिला ही नहीं, बल्कि सरगुजा संभाग के वरिष्ठ पत्रकारों में गिने जाते थे। पत्रकारों की संस्था श्रमजीवी पत्रकार संघ को मजबूत करने में स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश तक इनकी अहम भूमिका रही। उनके निधन पर विभिन्न पत्रकार संघों के साथ-साथ व्यापारी संघ और ब्राह्मण समाज ने शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार भुरकुंडी मुक्तिधाम में किया गया, जहां बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने श्रद्धांजलि दी। वहीं जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में रहने वाले 40 वर्षीय युवा पत्रकार साजिद खान को फेफड़े में संक्रमण होने पर इलाज के लिए अंबिकापुर ले जाया गया था, जहां उनकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने रायपुर भेज दिया था। पिछले करीब एक सप्ताह से मेकाहारा रायपुर में उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान पत्रकार साजिद ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके असमय निधन का समाचार मिलते ही न केवल मनेंद्रगढ़ बल्कि कोरिया जिले में भी शोक की लहर दौड़ गई।

पत्रकार साजिद बेहद सौम्य और सहज सरल स्वभाव के थे। वे जमीन से जुड़े होने के साथ जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे। गुरुवार की शाम उन्हें मुस्लिम कब्रिस्तान में सुपुर्देखाक किया गया, जहां बड़ी संख्या में शामिल पत्रकारों, परिजनों और आम नागरिकों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news