मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नशे में महिला से छेडख़ानी, कार जब्त
29-Dec-2023 5:02 PM
नशे में महिला से छेडख़ानी, कार जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 दिसम्बर।
बीती रात जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित नेशनल हाईवे में कथित रूप से शराब के नशे में 2 आरोपियों ने ऑटो में जा रही एक महिला से छेडख़ानी एवं उसके साथ रेप करने की कोशिश की। 

ऑटो चालक ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस से सहायता मांगी जिस पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस हरकत में आई और रात में ही कार को जब्त कर लिया गया, लेकिन आरोपियों को छोड़ दिया गया। 

शुक्रवार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी ऑटो चालक कोतवाली पहुंच गए और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे। वहीं बताया जाता है कि कार में सवार आरोपी के द्वारा 3 दिन पहले एक अन्य युवक के साथ भी मारपीट की गई है, जिसमें भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीडि़त पक्ष के द्वारा कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया गया।

सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ अंतर्गत पीडि़ता ने थाना प्रभारी को अपनी लिखित शिकायत में कहा कि 28 दिसंबर की रात लगभग साढ़े 10 बजे वह ऑटो क्रमांक सीजी16सीएल2204 जिसे पवन गुप्ता चला रहा था, उसमें बैठकर अविनाश गुप्ता के साथ अपने पति को लेने गई थी। उसने बताया कि पिपरिया में उसके पति की ऑटो खराब हो गई थी। पति की ऑटो बनने के बाद आगे पति अपनी ऑटो को चला रहे थे और वह पीछे जिस ऑटो में मनेंद्रगढ़ आ रही थी, रास्ते में कार नंबर सीजी04जेडबी4444 के चालक शैफ अली ने पुलिस सायरन बजाते हुए ऑटो को रूकवाया। कार में एक अन्य युवक भी सवार था। 

महिला ने कहा कि आरोपी ने उसका हाथ पकडक़र ऑटो से बाहर खींच लिया और हाथ में रखे साढ़े 3 सौ रूपए जबर्दस्ती छीन लिए और दोनों उसके साथ छेडख़ानी करने लगे। उसने कहा कि ऑटो चालक पवन और ऑटो में सवार अविनाश के द्वारा बीच-बचाव करने पर वह किसी प्रकार आरोपियों के चंगुल से बचकर अपने घर लौट रही थी, तभी दोबारा आरोपियों ने रास्ते में कार से ऑटो को टक्कर मारने की कोशिश की।

 महिला ने कहा कि ऑटो रोकने पर आरोपी शैफ व उसका साथी पुन: उसका हाथ पकडक़र उसे खींचने लगे। आरोपियों ने पवन व अविनाश को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि हम लोग पुलिस वाले हैं। उसने कहा कि इसके बाद 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस से सहायता मांगने पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा कार को जब्त कर लिया गया, लेकिन आरोपियों को छोड़ दिया गया। 

घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को सभी ऑटो चालकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सिटी कोतवाली पहुंचकर पुलिस से आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की साथ ही जब्त कार में लगे पुलिस सायरन की भी जांच कराए जाने की मांग की, लेकिन पुलिस की ओर से यह कहकर टाल-मटोल किया जाता रहा कि कार की चाबी नहीं मिल रही है। वहीं शुक्रवार को वार्ड क्र. 13 मनेंद्रगढ़ निवासी रवि गुप्ता के परिवार ने भी सिटी कोतवाली पहुंचकर पुलिस पर नाराजगी जाहिर की। पीडि़त परिवार ने कहा कि 3 दिन पहले उनके द्वारा आरोपी शैफ के खिलाफ मारपीट की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

कोतवाली प्रभारी अमित कौशिक का कहना है कि पीडि़त पक्षों का बयान लेकर उनके द्वारा की गई शिकायत की जांच की जा रही है। वहीं जब्त कार में कथित रूप से लगे पुलिस सायरन के विषय में कहा कि उसकी भी जांच कराई जाएगी। 

उन्होंने कहा कि सायरन मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं 3 दिन पहले रवि गुप्ता के साथ मारपीट की शिकायत में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के विषय में कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। बहरहाल कार में सवार आरोपियों को छोडऩे पर सवालों से घिरी सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस जब्त कार की चाबी समय रहते पेश नहीं करने व तीन दिन पहले आरोपी के खिलाफ की गई लिखित शिकायत जिसमें पुलिस की सील-मुहर भी लगी है, उस पर एक जिम्मेदार अधिकारी का यह कहना कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, जिला मुख्यालय में कानून व्यवस्था की पोल खोलता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news