बलौदा बाजार

प्राण-प्रतिष्ठा के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने विहिप का राष्ट्रपति को पत्र
30-Dec-2023 7:19 PM
प्राण-प्रतिष्ठा के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने विहिप का राष्ट्रपति को पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 दिसंबर। विश्व हिन्दू परिषद जिला बलौदाबाजार के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन देकर अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की।

 जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी मिकी ने कहा कि हिन्दुओं की आस्था का केंद्र  अयोध्या में बरसों की प्रतीक्षा, रामभक्तों के बलिदानों, लंबी कानूनी संघर्ष के पश्चात् दिव्य एवं भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसके प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जहां 22 जनवरी  सोमवार को शुभ घड़ी में भगवान श्रीराम के बालरूप की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिससे सम्पूर्ण विश्व आनंदित एवं प्रफुल्लित हैं एवं भारत समेत विश्व भर में इस पावन दिवस पर विभिन्न आयोजन भारत के सम्पूर्ण गांवों,नगरों,कस्बों, मंदिरों एवं घरों में किए जा रहे हैं। बच्चे वयस्क बूढ़े सभी इस क्षण को हर्षोल्लास से मनाने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में यदि शासकीय अशासकीय संस्थानों विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाता है तो सभी मिलकर इस दिव्य भव्य अवसर को और ऐतिहासिक एवं आनंदित स्वरूप में मना सकेंगे। श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किसी न किसी रूप में सम्मिलित हो सकेंगे।

 अत: हम कलेक्टर को दिए गए आवेदन के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन एवं  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पत्र द्वारा निवेदन है कि 22 जनवरी 2024 सोमवार को सम्पूर्ण भारत में अवकाश घोषित कर जन भावनाओं का सम्मान करते हुए इस बहुप्रतीक्षित महान अवसर को और भी भव्यता से मनाने का सौभाग्य प्रदान करें ।

ज्ञापन सौंपते समय जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के साथ जिला मंत्री राजेश केशरवानी जिला कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर एवं ओम प्रकाश ध्रुव उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news