कवर्धा

उपमुख्यमंत्री विजय का उसरवाही में स्वागत
30-Dec-2023 9:24 PM
उपमुख्यमंत्री विजय का उसरवाही में स्वागत

स्टेडियम के लिए 15 लाख और बाउंड्रीवाल के लिए 5 लाख की घोषणा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 30 दिसंबर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का ग्राम उसरवाही में ग्रामीणों द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया गया। फूल मालाओं और पटाखे फोडक़र स्वागत किया गया।  ग्रामीणों की मांग पर ग्राम उसरवाही में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 15 लाख स्टेडियम बनाने की स्वीकृति देने की घोषणा की। बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

लोक पारम्परिक राउत नाचा के नर्तक दलों द्वारा उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।  जुलूस में साथ उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा पैदल मंच तक पहुँचे। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने  उसरवाही में किसानों की तारीफ और माताओं द्वारा बनाये जाने वाला गोभी की सब्जी की तारीफ की। उन्होंने के कहा कि यहां की स्वादिष्ट गोभी की सब्जी की महक और तारीफ रायपुर तक चर्चा हो रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में सुशासन सरकार की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि आज हम अपने घरों में छत्तीसगढ़ का पता दे रहे हैं, उनके जनक राज्य निर्माता पूर्व प्रधामनंत्री एवं भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी कारण ही सम्भव हो सका है। उन्होंने कहा कि हमने ही छत्तीसगढ़ को बनाया है और हम ही छत्तीसगढ़ को सवारने का काम राज्य के मुख्यमंत्री श्री साय जी के नेतृत्व में किया जाएगा। 

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने किसानों की मांग पर खेती-किसानी के लिए सिंचाई की उपलब्धता सुनिश्ति करने के लिए हर संभव पूरा करने का भरोसा दिलाया है। श्री शर्मा ने युवाओं और ग्रामीणों की मांग पर ग्राम उसरवाही में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 15 लाख स्टेडियम बनाने की स्वीकृति देने की घोषणा की। बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक  अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य  रामकुमार भट्ट, अनिल ठाकुर संतराम धुर्वे प्रकाश धारवैया सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय पंच-सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन महिलाएं, किसान और युवाजन उपस्थित थे।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news