मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

श्याम बिहारी जायसवाल का ठगगांव में स्वागत
30-Dec-2023 9:26 PM
श्याम बिहारी जायसवाल का ठगगांव में स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 31दिसंबर। 
कैबिनेट मंत्री के द्वारा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन विकास खंड के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का विकासखण्ड खडग़वां के ग्राम पंचायत ठगगांव में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का समस्त ग्रामीणों ने उत्साह और बड़े गर्म जोशी के साथ कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया गया और श्याम बिहारी जयसवाल जिंदाबाद के नारे से ठगगाव ग्राम पंचायत गुंज उठा।

इस स्वागत समारोह में उपस्थित अरूणोदय पांडे धनंजय पांडे आशीष गुप्ता अनिल गुप्ता पूर्व सरपंच अशोक खरे पंकज सिंह और वर्तमान सरपंच सहित काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थिति थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत ठगगाव में प्रत्येक विभाग के लगे स्टाल का निरीक्षण किया और सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से उनका कुशल मंगल की जानकारी लेते हुए सही और लगन से कार्य करने एवं जनता की सेवा करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों के बीच मंत्री नहीं आपका भाई बेटा चाचा और किसान का बेटा हूं मैं आपकी हर समस्या को पूरी मेहनत और लगन से रात दिन एक करके पूरा करूंगा ठगगांव ग्राम पंचायत की बहुत पुरानी मांग थी की ठगगाव हाई स्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल बनाया जाए इस को तत्काल पूरा करते हुए हायर सेकंडरी स्कूल बनाने की अधिकारिक घोषणा कर अनुविभागीय अधिकारी प्रपोजल तैयार कर कलेक्टर के पास भेजने को कहा। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में रथ के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री का संदेश सुना, स्कूली बच्चों के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम आयोजन किया गया। 

उन्होंने कहा कि कम लागत में अधिक उत्पादन करना है किसान भाई अपने खेतों की मिट्टी का अवश्य परीक्षण कराए, परीक्षण करने से कृषकों को जानकारी होगी कि किस उर्वरक को कितनी मात्रा में किसानों को अपने खेतों में उपयोग करना है।

इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्राम ठगगांव की मनबसिया पति राम अवतार, जगत राम पिता मोहन, कौशल्या पति धर्म पाल, शकुंतला पति हरिहर को वन अधिकार पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने आसपास के गांव से आए 136 ग्रामीणों को राजस्व एवं वन अधिकार पट्टा का वितरण भी किया इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनमणी राम प्रताप साहू ईश्वर साहू रमेश जयसवाल जय मराबी सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news