मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

हिट एंड रन कानून के विरोध में निजी बस चालक हड़ताल पर
01-Jan-2024 7:20 PM
हिट एंड रन कानून के विरोध में निजी बस चालक हड़ताल पर

साल के पहले दिन थमे निजी बसों के पहिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 1 जनवरी। केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के विरोध में निजी बस संचालक सोमवार से 3 दिवसीय हड़ताल पर चले गए, जिससे जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में सैकड़ों की संख्या में बसों के पहिए थम गए।

नए साल के पहले दिन बसों के पहिए थमने से मनेंद्रगढ़ बस स्टैंड में सुबह से ही मुसाफिरों को परेशान होते देखा गया। सबसे अधिक परेशान शासकीय कर्मचारी रहे जो रोजाना मनेंद्रगढ़ से बैकुंठपुर कोरिया जिला अपनी सेवाएं देने जाते हैं।

 इधर, केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे निजी बस संचालकों ने कहा कि सरकार ने जो नया कानून बनाया है, वह सरासर गलत है, इसे केंद्र सरकार को शीघ्र वापस लेना चाहिए।

चालकों ने बताया कि नए कानून में सडक़ हादसा होने पर आरोपी वाहन चालक को 10 साल की सजा और 5 लाख रूपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। चालकों ने कहा कि वे रोजाना 3 से 4 सौ रूपए कमाते हैं। यदि हादसे में इस तरह का जुर्माना और सजा होगी तो परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाएगा। जुर्माने की राशि कहां से देंगे, इसलिए ऐसा कानून न लाया जाए, साथ ही कहा कि यदि 3 दिनों के हड़ताल के बाद भी केंद्र सरकार कानून वापस नहीं लेती है तो उनके द्वारा आंदोलन को और गति प्रदान की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news