मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

निरंतर सुधार और आजीवन सीखना हमें हमेशा बेहतर बनाता है-कलेक्टर
04-Jan-2024 6:49 PM
निरंतर सुधार और आजीवन सीखना हमें हमेशा बेहतर बनाता है-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 4 जनवरी। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के ऑडोटोरियम में आगामी बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मनेन्द्रगढ़ तथा खडग़वां के समस्त प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने मुख्य परीक्षाओं से पूर्व समस्त 10वीं एवं 12वीं के छात्रों को प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित करने कहा। प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित करने से जो परिणाम आएगा, उन परिणामों से छात्रों एवं उनके अभिभावकों अवगत कराने को कहा, जिससे उनका मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन अच्छा हो सके।

उन्होंने कहा कि कमजोर बच्चों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने समस्त प्राचार्यों  को निर्देश देते हुए कहा कि उनके विद्यालय परीक्षा फल 85 से 90 प्रतिशत न होकर ऐसा प्रयास करें कि उनके विद्यालय के अधिक से अधिक छात्र मेरिट लिस्ट में आएं। उन्होंने कहा कि  निरंतर सुधार और आजीवन सीखना हमें हमेशा बेहतर बनाता है। प्री-बोर्ड की परीक्षाओं का जितना ज्यादा अभ्यास होगा।

 बच्चों का परीक्षफल उतना अच्छा होगा। जिले के किसी भी स्कूल से जब बच्चा मेरिट लिस्ट में आता है। तब सबकी नजरे उसकी तरफ होती है।

उन्होंने कक्षा 12वीं के समस्त विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जेईई, नीट एवं क्लैट में सम्मिलित होने के लिए अधिक प्रेरित करें। उन्होंने ऐसे विद्यार्थी जो लगातार 2 या 3 दिन से स्कूल नहीं आ रहे है। ऐसे बच्चों के संबंधित प्राचार्य उस बच्चे के पालक, अभिभावक से मिलकर अनुपस्थित के कारण का पता लगाएं, उसका सतत मॉनिटरिंग करें, इसके साथ ही उस बच्चे को विद्यालय में पुन: उपस्थिति सुनिश्चित करें।

उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा संकुल प्राचार्यों को अपने विकासखण्ड तथा संकुल अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण करने कहा। कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में विशेष साफ- सफाई रखने के साथ ही लाइब्रेरी एवं प्रयोगशाला को व्यवस्थित एवं स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news