मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

किसान की शिकायत पर कलेक्टर ने तुरंत कराई जांच
04-Jan-2024 6:50 PM
किसान की शिकायत पर कलेक्टर ने तुरंत कराई जांच

अव्यवस्था पर खरीदी केंद्र प्रभारी को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 4 जनवरी। धान खरीदी केन्द्र में किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। प्रत्येक खरीद केंद्र प्रभारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने सभी नोडल अधिकारी को निरंतर धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

अनियमितता की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम सेमरा के किसान के आवेदन पर कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई की। कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने ग्राम नागपुर स्थित धान खरीदी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां धान खरीदी केंद्र में आए हुए किसानों से बात करने के बाद उन्होंने खरीदे जा रहे धान की जांच की और धान खरीदी में अमानक होने पर रिजेक्ट किए गए धान की भी जांच की और धान खरीदी केंद्र प्रभारी राकेश साहू से सभी विषयों पर जानकारी ली। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्होंने सहायक पंजीयक सहकारी समिति एमसीबी से सीधे दूरभाष पर बात की और धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कलेक्टर एमसीबी के स्पष्ट निर्देश हैं कि मानक गुणवत्ता के अनुसार, नियत समय में सभी किसानों की धान

खरीदी की जाएगी और इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले या अनियमितता करने वाले के विरुद्ध तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि देर शाम ग्राम पंचायत सेमरा के किसान रामनाथ ने कलेक्टर दुग्गा के समक्ष उपस्थित होकर धान खरीदी केन्द्र नागपुर में अनियमितता की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर एक घण्टे में ही जांच की कार्रवाई की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news