मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

गांव-गांव पहुंच रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ
05-Jan-2024 4:46 PM
गांव-गांव पहुंच रहा विकसित  भारत संकल्प यात्रा का रथ

केन्द्रीय सचिव ने शिविर स्थल पर किया गोद भराई व अन्नप्राशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 जनवरी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ आज जिले के 3 विकासखण्ड के 8  ग्राम पंचायतों में पहुंचा। जिले के विकासखण्ड मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत लालपुर, केल्हारी, चौघड़ा, तथा बिछियाटोला और विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत पूंजी,  जनुआ तथा विकासखण्ड खडग़वां के ग्राम पंचायत मगोरा, बेलकामार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार रथ के ग्राम पंचायतों में गठित स्वागत समिति तथा उत्सव समिति के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीण ने रथ में माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश सुना। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र सरकार की 17 प्रकार की फ्लैगशिप योजना आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाइजर इसके अतिरिक्त सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पंजीयन, स्कॉलरशीप योजना, वन अधिकार पट्टा-व्यक्तिगत एवं सामूहिक, वन धन विकास केन्द्र शामिल है की जानकारी अधिकारी कर्मचारियों ने दी तथा उसका लाभ उठाने के लिए ग्रामीण जनता को प्रोत्साहित किया किया गया। कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।

उपस्थित ग्रामीणों ने आत्मनिर्भर भारत तथा विकसित भारत के निर्माण की शपथ ली। विकासखण्ड खडग़वां के ग्राम पंचायत मोंगरा के शिविर में केन्द्रीय सचिव अनुपम मिश्रा के द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न कराया। साथ ही किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का भी वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news