मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नेत्रहीन विद्यालय में मनाई ब्रेल लिपि के जनक की जयंती
05-Jan-2024 4:47 PM
नेत्रहीन विद्यालय में मनाई ब्रेल लिपि के जनक की जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 जनवरी।
जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित नेत्रहीन विद्यालय में 4 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस पर ब्रेल लिपि के जनक सर लुइस ब्रेल की 220वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रभा पटेल रहीं।

सर्वप्रथम सर लुईस ब्रेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद ब्रेल लेखन-पठन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के छात्रों द्वारा सर लुईस ब्रेल के बारे बताया गया। नपाध्यक्ष ने कहा कि आज यह विद्यालय अपने शिक्षण व कौशल से  क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहा है। यहां के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं। यह सब यहां के शिक्षकों के कारण संभव है। उन्होंने ब्रेल दिवस पर शुभकामनाएं दीं। 

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर पार्षद नागेंद्र जायसवाल, गिरधर जायसवाल, संस्था सदस्य चंद्रकांत चावड़ा, प्राचार्य संतोष चढ़ोकर, शिक्षक गोपाल तिवारी, रामनाथ रहड़वे, संतोष पांडेय, रामनारायण कश्यप, आरती पांडेय एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news