मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में केवि के छात्र गंगेश का चयन
05-Jan-2024 8:45 PM
राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में केवि के छात्र गंगेश का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 5 जनवरी। जिले के केंद्रीय विद्यालय मनेंद्रगढ़ के छात्र गंगेश चौधरी पिता घनश्याम कुमार चौधरी ने पुणे में आयोजित राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी (आरबीव्हीपी)-2023 में भाग लेकर अपने विद्यालय, केविसं रायपुर संभाग व छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है।

राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का यह 50वां संस्करण महाराष्ट्र के पुणे में 26 से 31 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया गया जिसमें देश के सभी राज्यों के बाल वैज्ञानिकों ने अपने राज्य स्तर की प्रतियोगिता से चयनित होकर इसमें अपने मॉडल/प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। छात्र गंगेश का मॉडल इलेक्ट्रोनिक स्वचालन प्रणाली पर आधारित था जिसकी सहायता से कोई व्यक्ति घर से दूर रहकर भी घर के इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को मोबाइल के माध्यम से नियंत्रित कर सकता है।

 इस मॉडल की लागत केवल 400 रूप्ए होती है जिससे 18 हाई वोल्टेज के उपकरण भी एक साथ नियंत्रित किए जा सकते हैं। इस मॉडल को बनाने में विद्यालय के पूर्व शिक्षक संदीप कुमार पटेल ने मार्गदर्शन किया। केंद्रीय विद्यालय संगठन का प्रतिनिधित्व करने तथा छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य जेके खाखा ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र एवं उसके पालक को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news