मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

गांव में 15 साल से सामुदायिक भवन, लेकिन किसी भी ग्रामीण को आज तक नहीं मिला लाभ
08-Jan-2024 2:28 PM
गांव में 15 साल से सामुदायिक भवन, लेकिन किसी भी ग्रामीण को आज तक नहीं मिला लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 8 जनवरी। 
मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत घुटरा में लगभग 15 वर्ष पूर्व ग्रामीणों को लाभ पहुंचाए जाने हेतु एकमात्र सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है, लेकिन जरूरत पडऩे पर गांव में आज तक किसी भी ग्रामीण को इस भवन का कोई लाभ नहीं मिल सका है। पिछले 3 साल से सामुदायिक भवन खाली नहीं है यहां पंचायत सचिव ने डेरा डाल रखा है।

उल्लेखनीय है कि नागरिकों को सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक स्थान उपलब्ध कराने सामुदायिक भवनों का महत्व किसी से छिपा नहीं है। गांवों में ऐसे कार्यक्रमों के लिए सुविधायुक्त स्थान की जरूरत पड़ती है, जहां ग्रामीणजन शादी-विवाह समारोह कर सकें। अपने घर आने वाली बारात को ठहरा सकें या फिर कुछ अन्य रचनात्मक कार्यक्रम कर सकें। 

ग्राम पंचायत घुटरा में ग्रामीणों को यही सहूलियतें प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत भवन के बाजू में एकमात्र सामुदायिक भवन का निर्माण कराया है। भवन का निर्माण हुए लगभग 15 साल बीत चुके हैं, लेकिन जिस उद्देश्य से सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ है, उस उद्देश्य की पूर्ति आज तक नहीं हो सकी है।

घुटरा निवासी शिव प्रसाद एवं मनीष राय बताते हैं कि भवन की आवश्यकता पडऩे पर ग्रामीणों को सामुदायिक भवन तो मिलता नहीं और पंचायत भवन भी हमेशा उपलब्ध नहीं कराया जाता है।

वहीं गांव के ही रमेश पटेल व महिला पंच के पति राकेश अगरिया कहते हैं गांव में सामुदायिक भवन बने 15 साल बीत चुके हैं, लेकिन गांव के किसी भी ग्रामीण को अपने सुख-दुख में होने वाले आयोजन के लिए सामुदायिक भवन उपलब्ध नहीं कराया गया है।

भवन में 3 साल से सचिव का डेरा
पिछले कुछ सालों से ग्राम पंचायत घुटरा में स्थित सामुदायिक भवन में सचिव के डेरा डाल लिए जाने की वजह से भी ग्रामीणों को भवन का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में ग्राम घुटरा में स्थित सामुदायिक भवन में पंचायत सचिव प्रेम सिंह पिछले 3 साल से अपने परिवार सहित इसमें रह रहे हैं। सामुदायिक भवन में परिवार सहित रहने के विषय में सचिव से पूछे जाने पर उनका कहना है कि उनका घर सोनहत में है। वहां से घुटरा आने-जाने में लंबी दूरी होने की वजह से काफी समय लगता है। इस कारण वे सामुदायिक भवन में रह रहे हैं। 

जरूरत पडऩे पर पंचायत भवन उपलब्ध कराते हैं - सरपंच 
घुटरा की महिला सरपंच का कहना है कि सामुदायिक भवन खाली नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को भवन की आवश्यकता पडऩे पर पंचायत के काम बंद कर उन्हें पंचायत भवन उपलब्ध कराया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news