रायगढ़

ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को कुचला, साथी घायल
10-Jan-2024 4:40 PM
ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को कुचला, साथी घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 जनवरी।
रायगढ़ जिले में मंगलवार की सुबह छातामुडा चौक में धान से भरे ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घटना में बाइक के पीछे बैठे बुजुर्ग का सिर ट्रक के पहियों के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उक्त घटना जूटमिल थाना क्षेत्र में घटित हुई। 


जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह तकरीबन 8 से 9 के बीच बरत राम सिदार 58 साल अपने साथी जमुना चौहान निवासी पुटकापुरी के साथ बाइक में सवार होकर किसी काम के सिलसिले में रायगढ़ आ रहे थे। बाइक सवार दोनों ग्रामीण छातामुड़ा चौक के पास पहुंचे ही थे कि धान परिवहन में लगे  एक ट्रक क्रमांक ओडी 04 एम 9992 ने बाइक सवार दोनों ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया है।

इस दुर्घटना में बाइक के पीछे बैठा बुजुर्ग बरत राम सिदार ट्रक के पहियों में नीचे आ गया जिससे सिर कुचला जाने की स्थिति में मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।  
इस घटना की जानकारी मिलते ही जूटमिल थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए दुर्घनाकारी वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  

होटल चलाता था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक बरत राम अपने गांव में एक छोटा सा होटल चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था, मंगलवार की सुबह वह अपनी नतनिन का कोई कागजात बनवाने रायगढ़ आ रहा था तभी यह घटना घटित हो गई।

एक सप्ताह के भीतर 6 की मौत
रायगढ़ जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में होनें वाली मौतों का क्रम जारी है, विगत एक सप्ताह के भीतर अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में अब तक एक दर्जन से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आज की घटना के साथ साथ बीते दिनों मिडमिडा के पास तीन की मौत, खरसिया के रानीसागर के पास एक की मौत, पुसौर के तरडा में एक की मौत के अलावा अन्य घटना में अब तक आधे दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है।

ट्रक की गति नार्मल थी- डीएसपी
इस संबंध में यातायात डीएसपी रमेश चंद्रा ने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ है वह व्यस्तम मार्ग है। 24 घंटे वाहनों का आनाजाना लगा रहता है। घटना के समय ट्रक की गति नार्मल थी। ट्रक का एक ब्लाइंड स्पाट होता है जहां से ट्रक वाले को सामने का नजारा नही दिखता बाइक सवार उसी स्थान से बाइक निकाल रहा था तभी यह घटना घटित हो गई। 

ट्रक चालक पुलिस हिरासत में
यातायात डीएसपी ने बताया कि ट्रक चालक पुलिस हिरासत में है। इस चौक में हमेशा 2 से 3 जवान ड्यूटी में रहते हैं। बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर डीएसपी ने कहा कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह चालू होनें वाला है। जिसके तहत हम जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

न मुआवजा मिला न हुआ पीएम, परिजन धरने पर बैठे
मंगलवार की सुबह सडक़ दुर्घटना के बाद जुटमिल पुलिस ने शव को पीएम के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल भेजा दिया था। जहां किसी कारणवश पीएम नहीं हो सका। जिससे बाद शाम के समय गुस्साये मृतक के परिजन और मोहल्लेवासी ने जिला अस्पताल का मेन गेट बंद करके धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारियों को मिली तो वे तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझाईश देना शुरू कर दिया तब उनके परिजनों ने कहा कि ना तो हमें मुआवजा दिया गया है-ना ही पीएम करवाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news