रायगढ़

फर्स्ट टीचर्स प्रीमियर लीग 2024 का समापन
11-Jan-2024 6:43 PM
 फर्स्ट टीचर्स प्रीमियर लीग 2024 का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 जनवरी। फर्स्ट टीचर प्रीमियर लीग 2024 का समापन समारोह आयुक्त नगर पालिक निगम सुनील चंद्रवंशी मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पूनम सोलंकी नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक रायगढ़, विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद अग्रवाल अध्यक्ष रायगढ़ रोल बार एसोसिएशन, रामचंद्र शर्मा सचिव जिला क्रिकेट प्रधान संपादक क्रांतिकारी संकेत एवं संस्थापक संस्कार स्कूल, आशुतोष तिवारी सीनियर मैनेजर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, पंकज कर्ण  रिलेशनशिप मैनेजर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, टिकेश्वर पटेल शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैंक, अनिता अग्रवाल डी डब्ल्यू पी एस  स्कूल, भूषण सिंह  राजपूत पूर्व जनपद पंचायत, के आर शर्मा बीज निगम, व जिला कीड़ा अधिकारी जीवन नायक, बघेल कछार  प्रिंसिपल की उपस्थिति रही।

वहीं टीचर्स प्रीमियर लीग के  विजेता टीम विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़, उप विजेता कछार जोन,एवं तृतीय पुरस्कार दोनों सेमी फाइनलिस्ट तारापुर जोन एवं ऊर्दना जोन, मैन आफ द सीरीज -चंद्रेश पटेल जिन्होंने पूरे मैच में 200रन व 6 विकेट लिया ,बेस्ट कीपर राजकमल पटेल तारापुर,बेस्ट फील्डर दीपक महेश ऊर्दना,बेस्ट बेट्स मैन डालेश्वर पटेल कछार,बेस्ट बालर शम्मी पुर्सेट, अनुशासित टीम तरकेला जोन ,बेस्ट कैप्टन डी पी पटेल बी ई ओ कार्यालय  को दिया गया।

टीचर्स लीग को सफल बनाने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी  कार्यालय से विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीआर जाटवर, बीआरसी मनोज कुमार अग्रवाल, सहायक विकास एवं शिक्षा अधिकारी डीपी पटेल एवं अनिल साहू, कीड़ा प्रभारी आबिद साबरी घनश्याम पटेल प्रधानपाठक की रही जिसमें सहयोग की भावना को उच्च स्थान रखते हुए छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक चक्रधर नगर रायगढ़ एवं रायगढ़ रोल बाल एसोसिएशन जिन्होंने इनाम में अपना सहयोग दिया। वहींं पानी का सहयोग भीखम सिंह सिदार रहा वहीं सभी पीटीआई गण एवं समस्त संकुल समन्वयकों का रहा, जिसे आयुक्त ने एवं अन्य अतिथियों ने प्रशंसा की एवं लगातार यह प्रीमियर लीग होने की अपील की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news