कोण्डागांव

सेजस दहिकोंगा की दो दिनी वार्षिक खेलकूद स्पर्धा
15-Jan-2024 8:53 PM
सेजस दहिकोंगा की दो दिनी वार्षिक खेलकूद स्पर्धा

ओवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब अरपा नदी रेड ग्रुप को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 15 जनवरी। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दहिकोंगा का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि सनाय नेताम सरपंचदहिकोंगा, कार्यक्रम अध्यक्ष लुभा सिंह नाग पूर्व जिपं सदस्य, विशिष्ट अतिथि संजीव दुबे अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, फरसराम बघेल पूर्व उप सरपंच ग्राम पंचायत दहिकोंगा, प्रदीप मौर्य, संतो नाग पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पनेश्वरी पटेल, समली मरावी सदस्य शाला प्रबंधन एवं विकास समिति दहिकोंगा के अतिथि में संपन्न किया गया।
 
इस प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य टी.पी.जोशी के मार्गदर्शन संस्था में संचालित गतिविधियां के लिए बनाए गए अरपा सत्यम रेड ग्रुप, इन्द्रावती शिवम येलो ग्रुप , महानदी सुंदरम ग्रीन ग्रुप एवं पैरी मधुराम ब्लू ग्रुप, के मध्य आयोजित किया गया । इस प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियनशिप का किताब अरपा सत्यम रेड ग्रुप ने जीता। 

समापन कार्यक्रम के दौरान संस्था के छात्र-छात्राओं ने व्यायाम शिक्षक ऋषिदेव सिंह एवं प्रकर्ष राव पत्की के मार्गदर्शन में अलग-अलग समूहों में बेहतर मार्च फास्ट एवं श्रीमती ज्योति देवांगन के निर्देशन में स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। समापन के अवसर पर सत्यम एवं शिवम के मध्य मुख्य अतिथि के सम्मुख रस्सा खींच का अंतिम मुकाबला किया गया है जिसमें शिवम ग्रुप विजेता एवं सत्यम ग्रुप उपविजेता रहा। 

आयोजित खेलों के परिणाम के तहत प्राथमिक बालक वर्ग जलेबी दौड़ में चंद्रभान प्रथम, हिमांशु द्वितीय, वेदांत तृतीय, सांप सीढ़ी में परमेंद्र ध्रुव प्रथम, हिमांशु मंडावी द्वितीय, प्रियांशु तृतीय, लूडो में अर्नव नेताम प्रथम अभिनव बघेल द्वितीय आरव नायक तृतीय स्थान अर्जित किया । 

इस प्रकार बालिका वर्ग में लूडो में तृप्ति सेठिया, गायत्री भारद्वाज, दिलाशा, सांपसीढ़ी में सुनिधि सिंह, रिद्धि पांडे,  रुचि कोर्राम, जलेबी दौड़ में तृप्ति सेठिया,  भूमिका, रेशमा ने क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया । माध्यमिक वर्ग बालक में लंबी कूद में वत्सल बघेल, दीपक साहू, जयदीप पाण्डेय, गोला फेक में दीपक साहू, तिलक चंद, जगदीप पाण्डेय , पि_ूल में राजा नायक एवं साथी,  आदित्य पोयाम  एवं साथी, माध्यमिक बालिका वर्ग लंबी कूद में कुमकुम साहू, गीतिका उइके, कुंजलता, गोला फेंक में तेजस्वी, रुक्मणी, अर्पिता जैन,  पि_ूल में तेजस्वी एवं साथी कुंजलता सिंहा एवं साथी संखली में तिलों नाग एवं साथी, चांदनी एवं साथी ने क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया। 

इसी प्रकार हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर पर बालक वर्ग अन्तर्गत लंबी कूद में कमल कोर्राम, लखेश्वर बघेल, जगन्नाथ, पि_ूल में ललित बघेल एवं साथी, विश्वनाथ एवं साथी संखली में साकीराम एवं साथी, रेहान एवं साथी, रास्ता खींच में शिवम एवं सत्यम,  रिले रेस में देवनाथ एवं साथी और महेंद्र सोरी एवं साथी बालिका वर्ग अन्तर्गत लंबी कूद में भवानी नेताम , संगीता, नेहा पोयाम, पि_ूल में मीरा यादव एवं साथी,  राजेश्वरी एवं साथी, संखली में नागेश्वरी एवं साथी, संतोषी एवं साथी, रस्सी खींच में सलोनी एवं साथी, संगीता एवं साथी,  रिले रेस में भुवनेश्वरी एवं साथी और संगीता मरकाम एवं साथी ने क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया ।  ग्रुप ऑफ चैंपियनशिप में सत्यम ग्रुप विजेता रहा और सुंदरम ग्रुप उपविजेता का खिताब हासिल किया । 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news