कोण्डागांव

गुण्डाधूर महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन
15-Jan-2024 9:01 PM
गुण्डाधूर महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव ,15 जनवरी।
शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के प्राचार्य डॉ. सी आर पटेल एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों के संयुक्त तत्वावधान में 13 जनवरी को वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में दीपक अरोरा (जिला अध्यक्ष बीजेपी), कार्यक्रम के अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. चेतन राम पटेल, विशिष्ट अतिथि  बालसिंह बघेल (जिला पंचायत सदस्य), जैनेंद्र सिंह ठाकुर (ब्लॉक अध्यक्ष बीजेपी), मनीष श्रीवास्तव (पार्षद एवम् समाज सेवी कोंडागांव), विकल माने (पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष), बलराम यादव (पूर्व छात्र सदन अध्यक्ष), दीपक जैन, अंकित गुप्ता, हर्ष लाहोटी, कृष्ण कुमार यदु(पूर्व छात्र सदन सदस्य), अनूप विश्वास, मनीष अंसारी, नरेंद्र नायक(प्राचार्य बालक विद्यालय ) आदि उपस्थित रहे। 

मुख्य अतिथि श्री अरोरा के द्वारा महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के नए नए कोर्स खोलने एवम सभी प्रकार की आवश्यकताओं को पूर्ण करने का आश्वासन दिया तथा पढ़ाई लिखाई खेल आदि में बढ़-चढक़र भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया  गया एवं एनएसएस के राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित मुकेश पोयाम और देवेंद्र सेठिया,  महाविद्यालय के मेरिट आने वाले तथा वार्षिक खेल के विजेताओं  को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। 

विशिष्ट अतिथि बालसिंह बघेल के ने बताया कि वह भी इसी महाविद्यालय से स्नातक किया है । महाविद्यालय के एनएसएस की लागतार  उपलब्धियों की सराहना किया एवम कहा की महाविद्यालय   हर संभव मदद करने का  प्रयास करेंगे।  

डॉ. चेतन राम पटेल ने अपने स्वागत भाषण में  वार्षिक स्नेह सम्मेलन में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुवे कहा की सेमेस्टर  एवम सुंदरलाल शर्मा की वार्षिक परीक्षा के बीच में  वार्षिक कैलेंडर  का पालन करते हुवे आयोजन किया गया जिसमे मैं  आप सभी  का हार्दिक स्वागत करता हूं। जैनेद्र ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को अनुशासन के साथ आगे बढऩे की बात कहीं। 

मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस महाविद्यालय के निर्माण में हम लोगो ने बहुत आंदोलन किए है महाविद्यालय की प्रगति एवम  विद्यार्थियों  द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त करने से हम अपने आप को बहुत गौरांवित महुसुश करते है विकल माने ने कहा की महाविद्यालय के नेक ग्रेडिंग में सभी ने मिलकर काम किया जिससे महाविद्यालय को बी ग्रेड प्राप्त हुआ।

बलराम ने कहा कि संस्था के विकास में हम सदैव प्रयास रत रहेंगे छात्र सदन के द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाता है।

शशिभूषण कन्नौज सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र ने  धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा की आप सभी का सहयोग संस्था को सदैव मिलता रहे यहां के विद्यार्थी अच्छे अच्छे पद  पर सुसोभित हो एवम महाविद्यालय का नाम रोशन करें  एवम सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

इस कार्यक्रम में मंच संचालन  झामेश्वरी साहू एवम् प्रियंका शोरी के द्वारा किया गया। डा आकाश वासनीकर के द्वारा 2022 एवम 20230में मेरिट लिस्ट में विद्यार्थीयो का वाचन किया गया जिन्हे अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गाय।  इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ.  किरण नुरूति, डा पुरोहित शोरी,शोभाराम यादव, रूपा सोरी, विनय देवांगन, डॉ. देवाशीष हालधर,  समलेष पोटाई अर्जुन नेताम, लोचन वर्मा, हनी चोपड़ा, रवि सूर्यवंशी, हितेंद्र वर्मा, निशा भोई, एवं समस्त प्राध्यापक तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news