कोण्डागांव

सवा करोड़ की ऑनलाइन ठगी, 4 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में एक महिला भी
15-Jan-2024 9:08 PM
सवा करोड़ की ऑनलाइन ठगी, 4 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में एक महिला भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 जनवरी।
कोण्डागांव पुलिस ने एक करोड़ 25 लाख रुपए की ठगी के आरोप में चार आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों में एक महिला भी शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार  जिला के माकड़ी थाना पुलिस ने 14 दिसंबर 2023 को अज्ञात ठग बाजो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया था। इस मामले में पुलिस एक महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। 

दरअसल माकड़ी के सेवानिवृत कर्मचारी गेंदसिंह नेताम के साथ जिला की सबसे बड़ी एक करोड़ 25 लाख रुपए का ऑनलाइन ठगी किया गया था। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाई और एक माह के अंदर दिल्ली व गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 3 लाख रुपए नगद समेत कुल 51 लाख रुपए के प्रॉपर्टी सीज की गई हैं।

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए कोण्डागांव एसपी वाय. अक्षय  कुमार ने बताया कि, माकड़ी निवासी गेंदसिंह नेताम के साथ अज्ञात लोगों ने एक करोड़ 25 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया। 

मामले की जांच करते हुए कोण्डागांव पुलिस की टीम दिल्ली और गाजियाबाद जा पहुंची। यहां से पुलिस ने मामले में शामिल सौरव वर्मा (32) उसकी पत्नी नेहा वर्मा (32), गिरीश बाबू (58) और पुत्र मानवेंद्र वर्मा (22) अभी निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस की माने तो इस गिरोह ने कई और लोगों को ठगी का शिकार बनाया हैं। इनके पास से तीन लाख रुपए नगद समेत लगभग 20 लाख रुपए के मकान, 25 लाख रुपए का फ्लैट, लैपटाप, आईफोन, आईपैड, 23 नाग एटीम कार्ड, अलग अलग बैंक के पासबुक व चेक बुक, मोटर सायकल, घटना में इस्तेमाल 20 नाग सिम कार्ड इत्यादि जब्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news