कोण्डागांव

खचगांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा
16-Jan-2024 9:04 PM
खचगांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा

कोंडागांव,  16 जनवरी। फूलों की वर्षा और मानव श्रृंखला बनाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का भव्य स्वागत वनांचल और सुदूर क्षेत्र खचगांव में ग्रामीणों ने किया।

गांव के सभी जनता मिलकर इस संकल्प यात्रा का को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी संकल्प रथ का स्वागत फूलों की वर्षा व मानव श्रृंखला बनाकर किया। इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से शैलेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के पश्चात धरती कहे पुकार पर जोरदार नाटक प्रस्तुत किया। साथ ही साथ गांव के गणमान्य नागरिक शंकर लाल मंडावी ने मेरी कहानी मेरी जुबानी पर अपने अनुभव जनता के समक्ष प्रस्तुत किया। समलू कश्यप, प्रेम सिंह, लेख राम बघेल ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए मेरी कहानी मेरी जुबानी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, साथ ही साथ प्राथमिक के बच्चों ने मेरा एक सवाल पर नाटकीय रूप से मंचन किया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि के रूप में रेशमा दीवान जिला पंचायत सदस्य कोंडागांव,सरपंच खचगांव बुद्धू राम कश्यप लेख राम बघेल, रामदास बघेल,कमला बाई,गायत्री बघेल पकीराम, संतु राम,आना बाई मौजूद थे ।

इस प्रकार से स्व सहायता समूह से कांति,रुमाली,रुक्मणी,गोमती बघेल मितानिन चैती बाई,भगवती,जयंती उपस्थित थे।साथ ही साथ स्वागत समिति की ओर से ग्राम पंचायत सचिव सविता देवांगन, सभी प्रधानाध्यापक  रमेश कोर्राम,ललित कुमार ध्रुव,गिरजा शंकर कमल ,विनोद कुमार उसेंडी,पटवारी सोनाधार सोनी,सहायक कृषि विस्तार अधिकारी घनश्याम कोर्राम,रोजगार सहायक अनंत राम मंडावी,आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक बबीता चौधरी ,शिक्षकगण में जीवनलाल नायक ,पीलू राम कोर्राम,कार्तिक मरकाम,सेवक कोर्राम,पिलादाऊ कंवर ओम प्रकाश साहू,बाइस राम बघेल, उमाशंकर मांडवी ,देवेंद्र कोरेटी उपस्थित थे।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामशिला दसवीं शांति दीवान सावित्री उपस्थित रहें।इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी कर्मचारी द्वारा अपने-अपने विभाग की विभिन्न योजना की संपूर्ण जानकारी जनता को दिया गया, ताकि संकल्प यात्रा के माध्यम से सभी जनता को केंद्र सरकार की विभिन्न योजना के माध्यम से लाभ मिल सके। 

संकल्प यात्रा में ग्रामीणों द्वारा अपनी विभिन्न समस्या को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया गया। जैसे पीएम आवास,उजवाला गैस कनेक्शन, शौचालय शौचालय निर्माण,सम्मान निधि,किसान केडिट कार्ड,राशन कार्ड, आयुष्मान कार्डऔर निर्माण कार्य आदि।अंत में सभी ग्रामीण खिलाड़ी ,ग्रामीण कर्मकार हरिचंद राजमन राजूराम को पुरस्कृत किया गया।इस प्रकार से स्व सहायता समूह में विशिष्ट कार्य करने वाली महिला कांति गोमती रुमली सेठिया को सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news