कोण्डागांव

सिकल सेल एवं थैलेसीमिया जागरूकता अभियान रैली
16-Jan-2024 9:11 PM
सिकल सेल एवं थैलेसीमिया जागरूकता अभियान रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कोंडागांव,  16 जनवरी।
शासकीय गुणडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में 1 सीजी गर्ल्स बटालियन परचनपाल से कमांडिंग आफिसर करनल अमित आदर्श के निर्देशानुसार सिकल सेल एवं थैलेसीमिया जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया। 

रैली के माध्यम से आम जनता को सिकल सेल रोग और थैलेसीमिया जैसे रक्त विकारों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया गया। महाविद्यालय के  प्राचार्य डॉ. सी आर पटेल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न किए गए। 

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एनसीसी छात्राओं द्वारा भाषण, रंगोली एवं समूह नृत्य का आयोजन किया गया। उपयुक्त कार्यक्रम का संचालन एनसीसी एएनओ नेहा बंजारे द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सिकल सेल एवं थैलेसीमिया रोग के कारण, लक्षण एवं उपचार से संबंधित चर्चा की गई। 

यह कार्यक्रम एनसीसी परचनपाल से पीआई स्टाफ सूबेदार सुखनाथ उरांव एवं सूबेदार सुभाष हसंडा के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त सहायक प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news