दन्तेवाड़ा

मलगेर नदी पर बनेगा पुल
16-Jan-2024 9:21 PM
मलगेर नदी पर बनेगा पुल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 जनवरी।
मलगेर नदी पर पुल बनेगा। जिससे हजारों ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।

ज्ञात हो कि कुआकोंडा विकास खंड का अंतिम छोर वर्षा काल में विकासखंड और जिला मुख्यालय से कट कर टापू के रूप में तब्दील हो जाता था। कुआकोण्डा ब्लॉक अंतर्गत बुरगुम रेवाली ग्राम पंचायत से होकर बहने वाले मलगेर नदी पर पुलिया निर्माण हेतु सर्वे का कार्य कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार प्रारंभ कर दिया गया है। 

ज्ञात हो कि मलगेर नाले के कारण ग्राम बुरगुम, ग्राम रेवाली क्षेत्र मुख्यालय से कटे हुए थे इसके अलावा वाहन पहुंचने का कोई अन्य मार्ग भी नही था। पहुंच मार्ग न होने के कारण ग्रामीणों को अत्याधिक दिक्कते तो होती ही थी साथ ही शासन की मुलभूत सेवाओं को भी इन क्षेत्रों तक पहुंचाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता था। फिर कुछ क्षेत्र विशेष होने के कारण भी यहां पुलिया सडक़ बनाने में प्रशासनिक कठिनाइयां आ रही थी कुल मिलाकर वर्षा के दिनों में यह क्षेत्र पुरी तरह से अलग-अलग हो जाते थे।

बहरहाल नए जिलाधिकारी द्वारा इन परिस्थितियों का त्वरित संज्ञान लिया गया। उनके निर्देश के अनुरूप अभी सर्वे का प्रारंभ कर दिया गया है। इस प्रकार आने वाले दिनों में बुरगुम और रेवाली ग्राम पंचायत के नागरिकों को बारहमासी आवागमन के साधन मिलेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news