कोण्डागांव

सिविक एक्शन कार्यक्रम, जवानों ने बच्चों को बांटे स्कूल बैग-खेलकिट
16-Jan-2024 9:36 PM
सिविक एक्शन कार्यक्रम, जवानों ने बच्चों को बांटे स्कूल बैग-खेलकिट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,  16 जनवरी।
सीआरपीएफ 188 बटालियन द्वारा सोमवार को पं. मोतीलाल नेहरु आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास कोण्डागांव में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हरजिन्दर सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक परिचालन रेंज जगदलपुर सीआरपीएफ के मार्गदर्शन में 188 बटालियन के वार्षिक निरीक्षण केे दौरान भवेश  चौधरी, कमाण्डेंट 188 बटा. केरिपु बल के नेतृत्व में किया गया। जिसके तहत के पं. मोतीलाल नेहरु आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास के छात्रों को वॉलीबॉल किट, फुटबॉल, कैरम बोर्ड, चेस बोर्ड, बैडमिंटन किट तथा स्कूल बैग आदि सामग्रियों का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर हरजिन्दर सिंह उप महानिरीक्षक परिचालन रेंज जगदलपुर सीआरपीएफ द्वारा पंडित मोतीलाल नेहरु आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास कोण्डागांव में  दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा छात्र-छात्राओ द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। 

पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ रेंज जगदलपुर द्वारा अपने संबोधन में सभी छात्र-छात्राएं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया कि शिक्षा का होना जीवन में बहुत ही अनिवार्य हैै।

अच्छी शिक्षा से व्यक्तिगत उन्नति को, सामाजिक स्तर पर बढ़ावा, सामाजिक स्वास्थ्य में सुधार, आर्थिक प्रगति एवं राष्ट्र निर्माण में बहुत ही महत्व है। 

इस मौके पर श्री नरेन्द्र कुमार प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव व पंडित मोतिलाल नेहरु आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास के अधीक्षक गितेश प्रसाद वर्मा व स्कुल के शिक्षक-गण के साथ-साथ छात्र-छात्राएं एवं 188 बटालियन के अधिकारी श्री युद्धवीर सिंह टोकस उप कमाण्डेंट, श्री कमल सिह मीना उप कमाण्डेंट व  अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। 

सिविक एक्शन कार्यक्रम के आयोजन के उपलक्ष्य पर शासकीय  बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव के प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार व पंडित मोतिलाल नेहरु आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास के अधीक्षक गितेश प्रसाद वर्मा व जयंत कुमार मजुमदार व्याख्याता स्कुल के शिक्षक-गण व छात्र-छात्राओ के द्वारा केरिपु बल को सादर धन्यवाद  तथा भूरी -भूरी प्रशंसा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news