कोण्डागांव

राज्य अतिथि शिक्षकों की संविलियन की मांग, विधायक से चर्चा
17-Jan-2024 9:01 PM
राज्य अतिथि शिक्षकों की संविलियन की मांग, विधायक से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 17 जनवरी। राज्य अतिथि शिक्षकों ने संविलियन करने लता उसेंडी से चर्चा की, जिस पर उन्होंने मांगों को पूरा करने सहमति जताई व जल्द ही शिक्षामंत्री व मुलाकात कराने का आश्वासन दिये।

गौरतलब है कि राज्य अतिथि शिक्षक (विद्यामितान) विगत 9 वर्षों से बीहड़ आदिवासी अंचलों के शासकीय हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं एवं लगातार संविलियनके मांगों को लेकर शासन प्रशासन तक गुहार लगाते आ रहे हैं, लेकिन इनकी मांग अभी तक पूरा नहीं हुई है। शिक्षक पिछले 9 सालों से पक्ष -विपक्ष सभी नेता मंत्रियों से मुलाकात करते आ रहे हैं, साथ ही धरना प्रदर्शन के माध्यम से भी अपनी मांगों को शासन-प्रशासन तक पहुंचाते हैं।

 इसी तारतम्य में जिला कोंडागांव के जिला पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा (जिला अध्यक्ष) अरुणा सिंह (जिला उपाध्यक्ष) कमलेश शिकारी (जिला सचिव)  टिकेश्वर साहू (कोषाध्यक्ष) एवं बहुत सारी साथी भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री ,वर्तमान नवनिर्वाचित कोंडागांव विधायक लता उसेंडी का स्वागत किये व अपनी संविलियन की मांगों को विस्तार से चर्चा की। जिस पर विधायक लता ने मांगों को पूरा करने हेतु सहमति जताये व जल्द ही शिक्षामंत्री व मुलाकात कराने का आश्वासन दिये।

राज्य अतिथि शिक्षकों को उम्मीद है कांग्रेस सरकार जिस प्रकार धोखा दिए भाजपा सरकार नहीं करेंगे और पदाधिकारियों ने कहा है कि पूर्व में 1 लाख से अधिक शिक्षाकर्मियों का भाजपा सरकार ने ही संविलियन किया है तो हमारी संख्या ज्यादा नही है जिसे आसानी से संविलियन किया जा सकता है और पूर्व में अशासकीय स्कूल में कार्यरत शिक्षकों का संविलियन  किया गया है राज्य अतिथि शिक्षकों के संविलियन करने में कोई समस्या नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news