मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

हमारे राम पर आध्यात्मिक संगोष्ठी
18-Jan-2024 3:12 PM
हमारे राम पर आध्यात्मिक संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी। श्री राम जन्मभूमि पर 22 जनवरी को होने जा रहे मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के परिप्रेक्ष्य में पतंजलि योग समिति की मनेद्रगढ़ जिला इकाई द्वारा हमारे राम विषय पर आध्यात्मिक सत्संग एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन योग के प्रात: कालीन सत्र में सरस्वती शिशु मंदिर के योग स्थल प्रांगण में होगा।

500 वर्षों के पश्चात रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा एवं राम मंदिर निर्माण के परिपेक्ष में रखे गए आध्यात्मिक सत्संग एवं श्री राम के माहत्म्य पर, तुलसी मानस प्रतिष्ठान के अध्यक्ष परमेश्वर सिंह, पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योगाचार्य सतीश उपाध्याय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग के नारायण प्रसाद तिवारी एवं पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ संरक्षक ठाकुर प्रसाद केसरी राम कथा परिचर्चा में प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। सार्वभौमिक रामचरित एवं सामाजिक समरसता के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के रामायण कालीन प्रसंग प्रस्तुत करने के लिए पतंजलि योग समिति की  योग साधिका नीलम दुबे, सुनीता मिश्रा एवं विष्णु प्रसाद कोरी विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक, सतीश उपाध्याय द्वारा प्रभु श्री राम के छत्तीसगढ़ प्रवास के चिन्हांकित स्थलों में सीतामढ़ी हरचौका सहित छत्तीसगढ़ के उन स्थलों की जानकारी दी जाएगी जहां भगवान राम की मौजूदगी के प्रमाण मिले हैं।

 आध्यात्मिक सत्संग एवं हमारे राम विषय पर विचार संगोष्ठी के पूर्व राम ज्योति प्रज्वलित की जाएगी एवं राम भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। ज्ञातव्य है कि 22 जनवरी को देश का इतिहास एक अमिट छाप छोडऩे जा रहा है। इस दिन अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का लोकार्पण होने जा रहा है। इसे यादगार बनाने के उद्देश्य से पतंजलि योग समिति यह आयोजन कर रही है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के रामायण कालीन प्रसंग एवं भजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news