मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अलग-अलग कार्रवाई में 7 गिरफ्तार
18-Jan-2024 4:39 PM
अलग-अलग कार्रवाई  में 7 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 18 जनवरी। अलग-अलग कार्रवाई में चिरमिरी पुलिस ने 4 जुआरी, एक अवैध शराब विक्रेता एवं 2 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया।

एमसीबी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज के मार्ग दर्शन पर पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान चिरमिरी पुल्स को मुखबिर से सूचना मिली कि गोदरीपारा का रहने वाला सुमित बेहरा, बैकुण्ठपुर गदबदी की ओर से अपने स्कूटर में अवैध हाथ भ_ी से निर्मित महुआ शराब बिक्री करने हेतु लेकर गोदरीपारा चिरमिरी की ओर आने वाला है।

इस सूचना पर पुलिस ने डोमनहील में घेराबंदी कर स्कूटर सवार चालक को रोका, जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुमित बेहरा बताया, जिसके स्कूटर के सामने तथा बांये ओर की डिक्की तथा स्कूटर के सामने रखे छोला में हाथ भट्टी का बना अवैध देशी महुआ शराब पाये जाने पर उक्त अवैध शराब कूल 40 लीटर, 300 मिली. तथा स्कूटर बिना नम्बर का कीमत 8000 रुपये को जब्त किया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

इसी प्रकार फिल्डर दफाई कोरिया कॉलरी में कुछ जुआरियों द्वारा रुपये पैसे का दाव लगाकर कट पत्ती नामक जुआ खेलने की सूचना पर फिल्टर दफाई कोरिया कॉलरी में पुलिस ने घेरा बंदी कर शिवजीत पिता रामसेवक, देवी सिंह पिता गोपाल सिंह, प्रभु पटेल पिता कल्लू सेठ तथा संतोष सिंह पिता अमर सिंह को पकड़ा । जिनके कब्जे से नगदी रकम 2130 रुपये बरामद कर जुआरियों के विरुद्ध छतीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई किया गया।

इसी प्रकार पेट्रोंलिग दौरान पुलिस को सूचना मिली कि 1 व्यक्ति शराब के नशे में मदहोश होकर अपने कार को चलाते हुये रास्ते में आने जाने वाले व्यक्तियों को गाली गलौज कर रहा है। जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर थाना चिरमिरी के गुण्डा बदमाश राजु गुप्ता पिता जगरनाथ गुप्ता निवासी डोमनहील तथा संजय शकर को गिरफ्तार कर आरोपी के वाहन स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक सी.जी. 15 बी 9956 को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news