मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

धान खरीदी केंद्र में दबिश, 36 क्विंटल अवैध धान जब्त
18-Jan-2024 7:47 PM
धान खरीदी केंद्र में दबिश, 36 क्विंटल अवैध धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत चैनपुर स्थित धान खरीदी केंद्र में दूसरे के नाम से अवैध धान खपत करने की जानकारी मिलने पर प्रशासन हरकत में आया और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर 36 क्विंटल धान को जब्त करने की कार्रवाई की।

ग्राम पंचायत चैनपुर में स्थित धान खरीदी केंद्र में भारी गड़बड़ी की बात पहले भी सामने आ चुकी है। एक ओर जहां किसानों से तौल में शासन द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक धान लिया जा रहा है वहीं किसानों को हमाल की भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जिसकी वजह से किसानों को अपने मजदूर लगाने पड़ रहे हैं जिससे उनका आर्थिक शोषण हो रहा है।

बीते दिनों एसडीएम मनेंद्रगढ़ के द्वारा औचक निरीक्षण में गड़बड़ी भी पाई जा चुकी है वहीं अब अवैध धान भी केंद्र में खपाया जा रहा है।

गुरूवार को केंद्र में दूसरे के नाम से अवैध धान खपत करने की जानकारी मिलने पर मनेंद्रगढ़ तहसीलदार नीरजकांत तिवारी ने केंद्र में पहुंचकर दबिश दी तो पाया कि ग्राम पंचायत लालपुर निवासी समुद्री के नाम से देवन नामक व्यक्ति धान खपाने के लिए आया हुआ था। तहसीलदार ने मौके पर अवैध रूप से 91 बोरियों में भरे 36 क्विंटल धान को जब्त करने की कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में प्रशासन की ओर से कड़ी निगरानी की जा रही है।

 

तहसीलदार ने धान खरीदी केंद्रों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news