मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

साई पालकी यात्रा और विशाल भंडारा
18-Jan-2024 9:39 PM
साई पालकी यात्रा और विशाल भंडारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरिमिरी, 18 जनवरी।
चिरमिरी छोटा बाज़ार साई मन्दिर से साई पालकी यात्रा निकली।  क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल ने भी बाबा की पालकी को कांधा दिया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी साई मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

 साई महोत्सव पर छोटा बाजार के साई मंदिर में 15 जनवरी को प्रात: अभिषेक हवन पूजन के साथ दोपहर धूप आरती के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया भंडारे में लोगों को बैठक विधिवत पूरा भोजन कराया गया भण्डारे में लगभग 5 हजार से ज्यादा लोगों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।

 विशाल भंडारे के बाद शाम को बाबा की धूप आरती हुई और धूप आरती के बाद गाजे-बाजे एवं आतिशबाजी के साथ शिर्डी के साई बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा के साथ रथ पर सवार जीवंत झांकी के रूप में साई बाबा भी पालकी के साथ चल रहे थे।

बहुत छोटे से प्रारूप में चालू हुई यह भव्य भंडारे और साई पालकी यात्रा आज 17 वर्षों बाद अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। प्रत्येक वर्ष की जनवरी की 15 तारीख को यह आयोजन साई मंदिर छोटा बाजार में किया जाता है और इसमें पूरे चिरमिरी शहर के श्रद्धालुओं का दानदाताओं का भरपूर सहयोग आयोजन समिति को मिलता है। भंडारे के लिए भी लोग बढ़-चढक़र अपना सहयोग सामग्री के रूप में आयोजन समिति को करते हैं और पूरे चिरमिरी सहर के दानदाताओं और श्रद्धालुओं के सहयोग से यह पूरा आयोजन भव्यता के साथ संपन्न होता है। यह आयोजन श्री श्री साई समर्थ समिति के तत्वावधान में किया जाता है। 

आयोजन समिति के प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी जिला एमसीबी के व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक रीत जैन ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल जी भी इस पूरे आयोजन में पिछले 10 वर्षों से लगातार जुड़े हुए हैं। जब वह विधायक नहीं बने थे तब से आज तक इस आयोजन में उनकी भूमिका संरक्षक के रूप में सदैव रही और उनका भरपूर सहयोग भी आयोजन समिति को हर वर्ष निरंतर मिलता रहा है,आयोजन समिति का ऐसा मानना है कि साई बाबा की कृपा भी उनके ऊपर भरपूर बरसती रहती है।

इस आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से नन्दू शर्मा,राजू नायक,सनी सिंह ,अम्बर सिंह,पम्पी तिवारी ,राजू सिंह ,किशन सिंह, प्रदीप कुमार,रिजु श्रीवास्तव कुशल रात्रे ,आकाश महंत,सोनू पटेल,संजय घोष,राजेश कश्यप मुनमुन पटेल और रानी सिंह का प्रमुख योगदान रहा।

आयोजन समिति इस विज्ञप्ति के माध्यम से चिरमिरी शहर के सभी दानदाताओं और श्रद्धालुओं का साधुवाद व्यक्त करती है जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस पूरे आयोजन को संपन्न कराने में आयोजन समिति का भरपूर सहयोग किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news