कोण्डागांव

सामुदायिक सहभागिता से विद्यालय में बना सांस्कृतिक मंच
19-Jan-2024 9:34 PM
सामुदायिक सहभागिता से विद्यालय में बना सांस्कृतिक मंच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 19 जनवरी।
विकासखंड कोंडागांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के आश्रित पारा बकोदागुड़ा के लोगों के द्वारा प्राथमिक और माध्यमिक शाला बकोदगुड़ा,विकासखंड कोंडागांव के लिए सांस्कृतिक मंच का निर्माण श्रमदान करते हुए सामुदायिक सहभागिता की शानदार मिसाल पेश की। 

सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों द्वारा उत्साह पूर्वक सम्मिलित होकर श्रमदान किया गया। सभी लोगों ने जिससे जो बना सहयोग किया। खास बात है कि लगभग छ: हजार ईट,1 ट्रीप रेत,लगभग 10 बोरी  सीमेंट तथा 5 ट्रैक्टरों का भाड़ा पारावासियो ने स्वयं से वहन किया।

मंच निर्माण के साथ साथ शाला परिसर के पास बने कई गड्ढों को लगभग 30 ट्रीप मिट्टी ला के पाटकर समतल किया। बकोदागुड़ा पारा अपने क्षेत्र में सामुदायिक सहभागिता के लिए एक अलग पहचान बना चुकी है। इससे पहले भी विगत वर्ष ऐसे ही सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष इक_ा होकर 10 से 12 ट्रीप मिट्टी लाकर शाला परिसर के आसपास के कई गड्ढे पाट दिए थे।

प्रधान अध्यापक शिवेंद्र कोमरे ने बताया कि जब-जब विद्यालय में किसी भी प्रकार का आवश्यकता हो या कोई भी छोटे बड़े कार्यक्रम का आयोजन हो परवासियों का भरपूर सहयोग मिलता है। पारावासियों में खास बात यह होती है कि इस तरह की सामुदायिक सहभागिता में महिलाएं ज्यादा संख्या में और बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं।समस्त पारावासियों को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने आभार व्यक्त किया।

श्रमदान का नेतृत्व करने वालों में विशेष रूप से श्री पदम कश्यप,फूलचंद पटेल,एसएमसी अध्यक्ष पवन कश्यप,एसएमसी अध्यक्ष हरी मंडावी, रामुधर बघेल,पंचायत प्रतिनिधि राजू भंडारी, चंदन पटेल, वकील पटेल, अर्जुन भंडारी, तुलेश्वर बघेल, शिक्षक अशोक भारती, शिक्षक सुरेश भेडिय़ा का योगदान रहा। 

इस अवसर पर मया राम बघेल, महेश बघेल,बलदेव,केशम भंडारी, निरंजन बघेल, जगतू भंडारी, दमु कश्यप,माहेश्वरी मंडावी, रत्ना भंडारी, भागवती बघेल, बेलो बाई, सोनाधार कश्यप, बसमती सेठिया, धर्मिका पटेल, सुमित्रा बघेल, मालती, सकरू भंडारी, हरी भंडारी,बुद्धू राम कश्यप, मानबती कश्यप, भानो भंडारी, जयलाल पटेल, केदार भंडारी, लखमा बघेल,अमीर पटेल, पीला बघेल, सोनाधर बघेल, केशम भंडारी, इच्छा पांडे, ऋतु पांडे, शिवलाल भंडारी, सियाबती, उर्मिला साबो पांडे, मनशिला पटेल ने श्रमदान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news