कोण्डागांव

शावकों संग मादा तेंदुआ दिखी, दहशत
19-Jan-2024 9:47 PM
शावकों संग मादा तेंदुआ दिखी, दहशत

वन विभाग ने गांव-गांव पहुंच किया सतर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव,19 जनवरी। दक्षिण वन मंडल कोण्डागांव अंतर्गत दहिकोंगा परिक्षेत्र में शावकों संग मादा तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग अलर्ट हो गया। 

कोण्डागांव नगर से महज 3 किमी दूर बल्लारी नाला के पास मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ दोपहर लगभग 3 बजे देखी गई हैं। मामले की पुष्टि होने के बाद वन विभाग ने पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है।

दक्षिण वन मंडल कोण्डागांव अंतर्गत 18 जनवरी की दोपहर अचानक एक मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ बल्लारी नाला के पास देखी गई। सोशल मीडिया में फोटो और बताए गए जंगल में फुट प्रिंट मिलने के बाद वन विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया। जन व मवेशी सुरक्षा के उद्देश्य से वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शाम से देर रात तक आसपास के सभी गांव दुधगांव, चिखलपुटी, कोकोड़ी, खुटडोबरा, बनियागांव, दहिकोंगा, बाखरा, राजागांव, करंजी इत्यादि गांव में मुनादी करवाते दिखे। 

शावकों के साथ मादा तेंदुआ ज्यादा घातक -वन अफसर
इस पूरे मामले पर रेंज ऑफिसर बिजन शर्मा ने बताया कि, देखा गया मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ है। ऐसी स्थिति में मादा तेंदुआ ज्यादा हिंसक होती हैं। सुरक्षा के दृष्टि से लोगों और उनके पशुओं को जंगल से दूर रहने की हिदायत दी जा रहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news