कोण्डागांव

सामुदायिक पुलिसिंग, बच्चों को बांटे खेल सामग्री
19-Jan-2024 9:54 PM
सामुदायिक पुलिसिंग, बच्चों को बांटे खेल सामग्री

केशकाल, 19 जनवरी। शुक्रवार को केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साल्हेभाट में कोंडागांव एसपी वाय अक्षय कुमार के निर्देशन पर एएसपी दौलतराम पोर्ते एवं एसडीओपी भूपत सिंह की मौजूदगी में एक दिवसीय सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल प्रतियोगिता एवं सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
इस अवसर पर सर्वप्रथम ग्रामीण युवाओं के मध्य कबड्डी, फुटबॉल, व्हालीबाल तथा ग्रामीण महिलाओं के लिए रस्साकशी, मटका फोड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुषों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। 

एएसपी डी.आर पोर्ते ने ग्रामीण युवाओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। अंत मे जरूरतमंद ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की दैनिक उपयोगी सामग्रियों का भी वितरण किया गया। 

जिसके लिए समस्त ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने कोंडागांव पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में केशकाल थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय, पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी शिव प्रसाद ठाकुर के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य ग्रामीण एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news