कोण्डागांव

दवा दुकानों में छापा, सील
19-Jan-2024 9:57 PM
दवा दुकानों में छापा, सील

कोण्डागांव, 19 जनवरी। अवैध नशा कारोबार के खिलाफ कोण्डागांव जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। इसी कड़ी में कोण्डागांव के दो मेडिकल स्टोर को औषधि विभाग ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के लिए सील कर दिया है। 

विभाग के अनुसार, कोण्डागांव नगर के सिटी फार्मा मेडिकल स्टोर और कुसुम मेडिकल स्टोर में जांच के दौरान रिकॉर्ड मेंटेन नहीं पाया गया। जिस पर उन्हें 24 घंटे के लिए सील किया गया है। कार्रवाई को औषधि विभाग, राजस्व तहसीलदार एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है।

दवाइयों के अवैध कारोबार और इस्तेमाल में लगाम कसने के उद्देश्य से कोण्डागांव के औषधि विभाग, राजस्व तहसीलदार और एसडीओपी की संयुक्त दल ने जिला मुख्यालय में संचालित मेडिकल स्टोर में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर के सरगीपाल पारा मार्ग पर ग्रामीण बैंक के पास संचालित कुसुम मेडिकल स्टोर और कांग्रेस भवन के पास संचालित सिटी फार्मा मेडिकल स्टोर में दवाई बिक्री से संबंधित रिकॉर्ड मेंटेन नहीं पाया गया। इसके चलते दोनों मेडिकल स्टोर को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। औषधि निरीक्षक के अनुसार यदि दोनों मेडिकल स्टोर 24 घंटे में अपने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए तो दोनों मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबन संबंधित कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news