बेमेतरा

राजस्व प्रकरणों पर चर्चा
20-Jan-2024 3:35 PM
राजस्व प्रकरणों पर चर्चा

बेमेतरा, 20 जनवरी। जिला कार्यालय के दृष्टि सभा कक्ष में भू-अभिलेख से संबंधित राजस्व निरीक्षकों की समीक्षा बैठक प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मे राजस्व संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई। स्वामित्व योजना अंतर्गत (मैप-1 सत्यापन, गैप-2 का प्रारंभिक प्रकाशन एवं अंतिम प्रकाशन के लिए भेजे गये प्रकरणों के संबंध में समीक्षा की गई जिसमें 31 जनवरी-2024 तक निर्धारित प्रकिया पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गये। इसके बाद जिंसवार पर चर्चा की गई एवं शेष अप्राप्त जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये। ग्यारहवीं कृषि संगणना जोत धारकों के संबंध में पायी गई त्रुटि को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए गये। जिन राजस्व निरक्षक मंडल के फसल कटाई प्रयोग पत्रक अप्राप्त है, को शीघ्र ही जमा करने और वास्तविक आनावारी की जानकारी सभी तहसीलों 23 जनवरी तक देने हेतु आदेशित किया गया।

तहसील साजा में समय सीमा से बाहर 01 प्रकरण को शीघ्र निराकृत करने साथ ही अवैध प्लाटिंग को रोकने एवं तत्संबंध में तत्काल सूचना देने हेतु राजस्व निरीक्षकों निर्देशित किया गया। बटांकन एवं अभिलेख शुद्धता के संबंध में दिशा निर्देश के साथ दाढ़ी व नवागढ़ तहसील में अभिलेखों का डिजिटल सिग्नेचर किये जाने के साथ साथ ही रबी फसल कटाई प्रयोग के संबंध में प्राप्त रेंडम नंबर का परीक्षण कर निर्धारित प्रपत्र में तत्काल उलब्ध कराये जाने निर्देश दिये गये। अनुभाग स्तर पर किये गये डायवर्सन के संधारण खसरा बनाने हेतु आदेशित किया गया। इसके साथ ही प्रक्षेत्रीय भाव एवं फसलों के अग्रिम अनुमान की जानकारी समयावधि में भेजने निर्देशित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news